खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।चकरघट्टा थाना क्षेत्र के विजयडीह गांव में बिना परमिशन के विवादित भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा लगाए जाने का किए जा रहे प्रयास का विरोध किए जाने के दौरान हुयी कहासुनी के बाद लाठी डंडे से मारपीट में सीमा विश्वकर्मा व चन्द्रदेव (पति पत्नी) घायल हो गये।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने प्रतिमा को सुरक्षित हटवा कर आरोपी 01महिला सहित 04 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
अनुमति बगैर मनमाने ढंग से विवादित भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा रखने का प्रयास
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि विजयडीह गांव निवासी ऊषा देबी कमला प्रमोद व रमेश के विरूद्ध मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उच्चाधिकारियों की अनुमति बगैर मनमाने ढंग से विवादित भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा रखने का प्रयास किए जाने संबंधी भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।
प्रतिमा रखने को लेकर हुए विवाद में चार घायल
विजयडीह गांव निवासिनी सीमा विश्वकर्मा पत्नी चन्द्रदेव ने चकरघट्टा थाना में तहरीर देकर आरोप लगाई है कि उसे घरौनी के रूप में आवंटित भूमि पर कब्जा दखल करने में गांव के कुछ लोग अवरोध उत्पन्न कर रहे थे। जिसकी जानकारी उपजिलाधिकारी को दिए जाने पर आगामी सप्ताह में भूमि का सीमांकन कराए जाने का निर्देश दिया गया है।
शनिवार को दोपहर बाद गांव के ही ऊषा देबी कमला प्रमोद व रमेश ने अंबेडकर प्रतिमा को ले जाकर मेरी भूमि में स्थापित करने का प्रयास करने लगे।
जिसका विरोध किए जाने पर सीमा विश्वकर्मा व चन्द्रदेव (पति-पत्नी) को काफी भद्दी भद्दी गालियां देकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया है।