खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्राचीन इतिहास विभाग में बीए तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने विभाग के ही एक शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा ने विभागाध्यक्ष प्रो. हर्ष कुमार को पत्र भेजकर लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने के लिए छात्रा ने थाने में दी तहरीर
छात्रा ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कर्नलगंज थाने में तहरीर भी दी है। छात्रा की ओर से विभागाध्यक्ष को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। छात्रा ने पत्र में लिखा है कि शिक्षक ने उसे स्नातक द्वितीय वर्ष के समय ही प्रेम प्रस्ताव दिया था। इन्कार करने पर फोन कर परेशान करना शुरू कर दिया था। शिक्षक ने खुद को कैंसर का मरीज बताकर इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।
शिक्षक ने रूम पर ले जाकर छात्रा से जबरी बनाए यौन सम्बंध
इसके बाद आत्महत्या करने की धमकी देकर एक पार्क में बुलाया और कहा कि सार्वजनिक स्थल पर शिक्षक एवं छात्रा का साथ बैठना अच्छा नहीं है। बाद में शिक्षक उसे साथ लेकर अपने कमरे में गया और जबर्दस्ती यौन संबंध बनाये। विरोध करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पत्र में लिखा है कि इस घटना के बाद से छात्रा शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान है और अब भी उसे परेशान किया जा रहा है।
आंतरिक शिकायत समिति देखेगी यौन मामले को –प्रो. जया कपूर, पीआरओ
प्राचीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष के माध्यम से से छात्रा की शिकायत प्राप्त हुई है। यौन उत्पीड़न की शिकायतों के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) इस मामले को देखेगी।