खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया कार्यालय। नौगढ़ विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेम चंद और नियामताबाद के मनोज सिंह को निलंबित करने लिए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को फरमान जारी कर दिया है। बता दे कि ओडीएफ प्लस के माॅडल गांवों की खराब प्रगति पर भडके जिलाधिकारी ने डी पी आर वो को निर्देशित करते हुए शिघ्र कार्यवाही की बात कही। इसके अलावा डीएम ने डीपीआरओ को सकलडीहा के सहायक विकास अधिकारी पंचायत बजरंगी पांडेय को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए कहा।
डी एम ने स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी एवं गोआश्रय स्थलों व गोवंश समिति की समीक्षा की
जिलाधिकारी श्री फुंडे ने कलेक्टेट सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी एवं गोआश्रय स्थलों व गोवंश समिति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने विकास की गति निराशाजनक होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।
गोआश्रय के निर्माण की गति धीमी होने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए लगाई फटकार
गोशालाओं में पशुओं के जरूरत की चीजे उपलब्ध कराने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान अगर कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को पकड़ कर गोआश्रय स्थलों में पहुंचाने और गोआश्रय के निर्माण की गति धीमी होने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारी को संयुक्त रूप से सप्ताह में दो दिन अपने क्षेत्र की गौशालाओं का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था कराने के लिए कहा है।