• पूर्व मध्य रेलवे के 108 स्टेशनों में राजेन्द्रनगर के बाद ईट राइट का सर्टिफिकेट पाने वाला पीडीडीयू जंक्शन दूसरा स्टेशन

डी डी यू नगर से अमरेन्द्र सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर‚ चंदौली।हावड़ा दिल्ली रूट पर अति व्यस्त पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को ईट राइट स्टेशन का ख़िताब मिला है। यह ख़िताब स्टेशन पर खाने की अच्छी गुणवत्ता को देखते हुए दिया जाता है। छह माह पहले एफएसएसएआई ने जांच की थी। इसके आधार पर सात फ़रवरी को सर्टिफिकेट जारी किया गया है।

[smartslider3 slider=”7″]

जंक्शन से प्रतिदिन 110 से अधिक ट्रेनें जिनसे एक लाख से अधिक यात्री स्टेशन से है गुजरते

पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रतिदिन 110 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। इन ट्रेनों से एक लाख से अधिक यात्री स्टेशन से गुजरते हैं। वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन बीस हजार से अधिक यात्री ट्रेन पर सवार होते हैं और उतरते हैं।

आठ प्लेटफार्मों पर तीन दर्जन से अधिक फुड स्टाल, फलों की दुकानें व तीन रेस्टुरेंट

आठ प्लेटफार्मों पर तीन दर्जन से अधिक फुड स्टाल, फलों की दुकान हैं। वहीं तीन रेस्टुरेंट हैं। यात्रियों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन मिले। इसके लिए भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) स्टेशनों पर खाने की गुणवत्ता की जांच कर रही है। इसी क्रम में छह माह पहले एफएसएसएआई की टीम ने स्टेशन पर जांच पड़ताल की थी।

जांच के बाद जारी किया गया सर्टिफिकेट

इसके बाद पीडीडीयू जंक्शन को ईट राइट का सर्टिफिकेट जारी किया है। पूर्व मध्य रेलवे के 108 स्टेशनों में राजेन्द्रनगर के बाद ईट राइट का सर्टिफिकेट पाने वाला पीडीडीयू जंक्शन दूसरा स्टेशन है। इस संंबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ईट राइट का खिताब यह बताता है कि पं. दीनदयल उपाध्याय जंकशन पर खाने की गुणवत्ता अच्छी है।