रामयश चौबे की रिर्पोट

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

रक्तदान शिविर में महामना कैंसर रक्तकोष की टीम व सहयोगी हरे कृष्णा ज्वेलर्स की टीम ने लिया हिस्सा

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

वाराणसी । रक्तदान शिविर में मानव रक्त फाउंडेशन के सचिव श्री एडवोकेट अब्दुल्लाहवबिन गफ्फार और मुख ट्रस्टी श्री अतुल जायसवाल ने रक्तदान कर के सुरुवात किया जिसमें मुख्य अतिथि बनारस के महापौर अशोक तिवारी व विश्व ज्योति जांचार समिति के डायरेक्टर फादर आनंद साहब व फादर प्रवीण शाहब शामिल हुए।

मानव रक्त फाउंडेशन ने किया रक्तदान और फ्री नेत्र चेकअप का आयोजन

विशिष्ट अतिथि जन विकास समिति के अधिकारी फादर दयाकर रहे।जिसमें मुख्य रूप से रक्तदान और फ्री नेत्र चेकअप का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर मानव रक्त फाउंडेशन के संस्थापक /अध्यक्ष एडवोकेट अबू हाशिम ने कहा की जब-जब कोई महामारी आई है तब तब मानव रक्त फाउंडेशन ने युवाओं के अंदर जन जागरूकता पैदा करके रक्तदान का आयोजन होता रहता है।

मानव रक्त फाउंडेशन का सिर्फ एक उद्देश्य है की रक्त की कमी से कोई भी व्यक्ति की जान ना जाये – अबु हासिम

मानव रक्त फाउंडेशन का सिर्फ एक उद्देश्य है की रक्त की कमी से कोई भी व्यक्ति की जान ना जाये इस उद्देश के साथ सेवा लगातार जारी है।एक व्यक्ति जब रक्तदान करता है वह तीन लोगों की जान बचाता है इसलिए समाज में सबसे पुनीत कार्य सबसे बड़ा सेवा अगर कोई है तो वह रक्तदान है वहीं फादर आनंद ने कहा कि रक्तदान से कई बीमारियां शरीर की खत्म होती हैं और रक्तदान एक ऐसा स्रोत है जिससे आपसी भाईचारा और आपसी मेल पैदा होता है क्योंकि व्यक्ति किसी भी धर्म जाति और संप्रदाय का हो जब वह किसी को रक्त देकर लेकर उसकी जान बचाती है तो वह फिर एक हो जाता है और यही इसका संदेश भी है।

30 लोगो की कॉन्सलिंग हुई जिसमें 25 ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में कुल 30 लोगो की कॉन्सलिंग हुई जिसमें 25 यूनिट रक्तदान हुआ। इस मुहिम से जुड़े फादर सुभाष, मास्टर नंदलाल, विनय सिंह, एफ़बल्लभ भैया,डॉक्टर प्रदीप चौरसिया,इशरत उस्मानी और कई पत्रकार साथी व आदि लोगो का सहयोग रहा जुड़े सभी लोगो का संस्था की और से शुक्रिया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow