खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
सकलडीहा‚चंदौली। सपा नेत्री पर एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार का अधिवक्ताओं ने लगाया आरोप। वकीलों ने सपा नेत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव का पुतला फूंका। अधिवक्ताओं ने सपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व कोतवाल को हटाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने का भी दिया अल्टिमेटम।
टक्कर भी मारी और पहुॅच गई थाने FIR दर्ज कराने
प्राप्त जानकारी के अनुसार बार के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार प्रजापति शुक्रवार को दवा लेने जा रहे थे। कस्बा स्थित एक मंदिर के समीप चहनिया की ओर से आ रही सपा नेत्री की कार से उनके बाइक की टक्कर हो गई। इससे अधिवक्ता गिर गए। आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद सपा नेत्री अधिवक्ता के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंच गई।
घायल अधिवक्ता के साथी भी पहुॅचे कोतवाली दी लिखित शिकायत नही हुई कोई कार्यवाही
इसकी जानकारी होरे पर तहसील के कई अधिवक्ता भी कोतवाली पहुंचकर सपा नेत्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी। इसके बाद भी कोतवाली पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नाराज अधिवक्ताओं ने मामले में सपा नेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान महामंत्री उपेंद्र नारायण सिंह, बार अध्यक्ष अंगद कुशवाहा, महामंत्री उमाशंकर, नितिन तिवारी, पंकज कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, दुर्गविजय सिंह मौजूद रहे।