[smartslider3 slider=”7″]

रिपोर्टर – अमरेंद्र सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

पीडीडीयूनगर/चंदौली। मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदयपुर गांव के समीप मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद होने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण लाम बंद हो उठे। इस दौरान उन्होंने मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद किए जाने का जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनरत ग्रामीणों ने बताया यह अंडरपास कई गांवों को जोड़ती है, बच्चों को स्कूल व विद्यालय पहुंचने का यह एकमात्र रास्ता है। हालांकि मौके पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस समेत सीओ अनिरुद्ध सिंह पहुंच कर प्रदर्शनरत ग्रामीणों को समझाने – बुझाने में जुट गए हैं।

मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद किए जाने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन‚सी ओ अनिरूध्द सिंह मौके पर

बता दें कि हृदयपुर रेलवे क्रासिंग को रेलवे महकमा द्वारा बंद किए जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण लामबंद हो उठे। बड़ी संख्या में ग्रामीण लामबंद हो मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद किए जाने को लेकर प्रदर्शनरत हो विरोध करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ सीओ अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे।

अधिकारियों के आश्वासन पर हंगामा काट रहे ग्रामीण हुए शांत

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की बातों और मांगों को सुनकर वास्तविकता से रूबरू कराया। बताया की रेलवे अंडरपास बनाने के लिए मानव रहित क्रासिंग बंद किया जा रहा है। सरकार द्वारा पास हृदयपुर मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया की जा रही है। रेलवे के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग पर आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है। अधिकारियों के आश्वासन पर हंगामा काट रहे ग्रामीण शांत हो गए हैं और अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।

[smartslider3 slider=”4″]