अनिल द्विवेदी को किया गया प्रमोट बनाये गये मंडल प्रभारी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क के संवादाताओं की अति आवश्यक बैठक स्थानीय कैम्प कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि खबरी नेटवर्क को और तेजी से गति देने के लिए और इसे आगे विस्तार करने के लिए आमूल चूल परिर्वतन अति आवश्यक है। जिसके क्रम में इलिया बीट से खबरी के संवाददाता रहे रामयश चौबे को पूरे चंदौली की कमान सामूहिक रूप से सौपी गई। और उनसे अपेक्षा की गई कि खबरी को जिले में और अधिक क्रियाशील करने के लिए पूरे जनपद में अपने टीम के एक्टीविटी को धार देंगे।
कार्य का अक्षरसः से पालन करूंगा‚खबरी को गति देने में कोई कसर नही छोडूंगा – जिला प्रभारी रामयश चौबे
इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि पूर्व में जिला प्रभारी रहे अनिल द्विवेदी जी को मंण्डल का प्रभार सौपा जाय जिससे और अधिक जिलों में खबरी टीम को विस्तार कर सके। जैसे ही खबरी के जिला प्रभारी के रूप में सामूहिक रूप से रामयश चौबे के नाम की घोषणा की गई सभी सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ इसका स्वागत किया। वही जिला प्रभारी बनाये जाने के बाद रामयश चौबे ने कहा कि हमे जो प्रभार सौपा गया है उसका मै अक्षरशः निर्वहन करूंगा। कभी भी टीम पर आंच नही आने दूँगा और खबरी अपनी निश्पच्छता के लिए जो मुकाम कायम की है वह कायम रहेगा।