[smartslider3 slider=”7″]

मुस्लिम महिलाओं में भी गजब का उत्साह और दे डाली जीत की गारंटी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डी डी यू नगर‚चंदौली। लोकसभा चंदौली से डॉ महेंदरनाथ पाण्डेय के टिकट की हैट्रीक लगने से जहाँ भाजपाइयों खुशी है वहीं मुस्लिम समुदाय मे भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। बता दे कि जब महेन्द्रनाथ पाण्डेय का काफिला बाबतपुर से चला पड़ाव होते हुवे जैसे ही पंडित दीनदयाल नगर पहुंचा जी टी रोड समीप मुस्लिम बस्ती नई बस्ती के समिप मुस्लिम युवक युवतियां‚ इक़बाल अहमद राजू के नेतृत्व मे सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग माला फूल लेकर सड़क किनारे आकर काफिले को रोक भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेन्द मोदी जिंदाबाद, आदित्यनाथ योगी जिंदाबाद,डॉ महेंन्नाद्रनाथ पाण्डेय जिंदाबाद के नारो से वातावरण गुंजायमान हो उठा। डा पांडेय को फूल माला पहना कर खूब जम कर स्वागत किया गया ।

मुस्लिम महिलाओं मे खूब हर्ष दिखाई दिया। इस दौरान इक़बाल अहमद राजू के साथ नई बस्ती मदरसा के सदर शहीद इदरसी साहब शहीद हाशमी ,इस्तियाक अली शेर अली जलाल , नौशाद, हारून ,सैदरून बाजी ,शमीमा बेगम,सलमा बेगम,रुखसार,नाजिया सहित तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग स्वागत कर डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय जी को जीत की गांदी दी।

[smartslider3 slider=”4″]