5 साल में एक बार मिलता है मौका, BDO शरद शुक्ला के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
अमरेंद्र सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर‚ चन्दौली जिले के नियमताबाद ब्लाक से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को बीडीओ शरदचंद्र शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आजीविका मिशन की महिलाओं ने निकाली बैनर पोस्टर के साथ जागरूकता रैली
बता दें कि लोकसभा चुनाव में लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें इसके लिए बुधवार को नियमताबाद ब्लाक से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं ने स्लोगन लिखती बैनर व पोस्टर लेकर स्लोगन बोलते हुए कस्बा का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। रैली ब्लॉक कार्यालय से प्रारंभ होकर चकिया तिराहा मानस नगर सकलडीहा मोड होते हुए ब्लाक परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली में स्लोगन के माध्यम से सभी जनमानस को मत अधिकार प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।
मतदान का अवसर 5 वर्षो में मिलता है एक बार– बी डी ओ
इस दौरान खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने कहा कि जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर रैली निकाली गई इसका मकसद लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करना कर सके। कहा कि मतदान करने का अधिकार 5 वर्ष में एक बार ही मिलता है। मतदाता इसका प्रयोग अवश्य करें।