खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
आशु पंडित की रिपोर्ट
चकिया‚चंदौली। वाराणसी के रामनगर में स्थित इफको के क्षेत्रीय कार्यालय पर चार मंडलों के इफको प्रतिनिधि/बोर्ड सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें चंदौली जनपद के चकिया विकासखंड के डोड़ापुर गांव निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार पांडे उर्फ पिंकू का इफको के बोर्ड सदस्य के पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
अरविंद के बोर्ड सदस्य बनने पर क्षेत्रीय किसानों में हर्ष का माहौल
अरविंद के बोर्ड सदस्य बनने पर क्षेत्रीय किसानों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।
इफको के क्षेत्रीय कार्यालय पर चुनाव अधिकारी डॉ विवेक दीक्षित की देखरेख में वाराणसी मंडल से बोर्ड सदस्य के लिए नामांकन की प्रक्रिया की गई। जिस पर अरविंद पांडेय के एक ही नामांकन से उनका निर्विरोध निर्वाचन माना गया। जिसमें वाराणसी चंदौली और जौनपुर के सहकारी समितियों के इफको के डेलीगेट ने अरविंद पांडेय को निर्विरोध निर्वाचित किया। चुनाव अधिकारी डॉ विवेक दीक्षित ने अरविंद पांडेय को प्रमाण पत्र दिया।
सहकारिता के क्षेत्र में सामंजस्य स्थापित – सुधाकर कुश्वाहा
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक वाराणसी के डायरेक्टर सुधाकर कुशवाहा ने कहा पहली बार सहकारिता के क्षेत्र में सामंजस्य स्थापित करते हुए जनपद के चकिया क्षेत्र के युवा प्रतिनिधि को बोर्ड सदस्य बनाने में सफलता अर्जित की गई है।
इस दौरान सुधाकर कुशवाहा, मंगला प्रसाद राय ,फसीउद्दीन, इंद्रजीत गुप्ता, मुन्ना सिंह, गोपाल राय, राजनाथ सिंह पटेल सहित तमाम डेलिगेट्स मौजूद रहे।