अवर्षण की मार झेल रहे किसानों को आज प्रदेश की सहकारी समितियों से रसायनिक खाद गायब होने से समस्या बढ़ गयी है।किसान आज बाजारों से ऊंचे  दाम पर रसायनिक खाद खरीद कर अपने खेतों में डाल रहे है।सरकार कागजो में किसानों की आय दुगुना कर रही हकीकत कुछ और है

कमालपुर ,चंदौली ।अवर्षण की मार झेल रहे किसानों को आज प्रदेश की सहकारी समितियों से रसायनिक खाद गायब होने से समस्या बढ़ गयी है।किसान आज बाजारों से ऊंचे  दाम पर रसायनिक खाद खरीद कर अपने खेतों में डाल रहे है।सरकार कागजो में किसानों की आय दुगुना कर रही हकीकत कुछ और है।किसानों को जरूरत के समय खाद नही बीज नहीँ पानी नही मिल रहा जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा ।

[smartslider3 slider=”2″]

वही किसान कैलाश सिंह ,वीरेंद्र यादव ,रामदुलार ,पंचम यादब सहित अन्य का कहना है की जनपद के गोदाम में डी ए पी खाद उपलब्ध लेकिन सहकारी समितियों पर नही ।प्राइवेट दुकानों या फ्रेंचाइजी को खाद उपलब्ध है ।

क्या कहते है अधिकारी 

सहायक विकास अधिकारी धानापुर सजीव सिंह ने बताया की धानापुर में कुल 13 सहकारी समितियों का संचालन होता है जिसमे दो समिति का संचालन बन्द है अन्य पर इस समय 15 टन एन पी एस खाद उपलब्ध है।किसानो को इस समय डी ए पी जरूरत है ।अभी यहां खाद नही है ।