अमरेंद्र सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
पीडीडीयू नगर‚चंदौली। होली को देखते हुये GRP ने सोमवार की देर सायं सीओ के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो,पीएसबी हॉल,सर्कुलेटिंग एरिया सहित ट्रेनों में सुरक्षा परखी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक GRP को व्यापक दिशा निर्देश दिया गया।
लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुये स्थानीय रेलवे सुरक्षा तंत्र अलर्ट मोड पर
होली के त्योहार के वजह से ट्रेनों में बिहार झारखंड की ओर जाने वाले यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुये स्थानीय रेलवे सुरक्षा तंत्र अलर्ट मोड पर है। कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो या यात्रियों को किसी प्रकार की परेशनी न हो इसके लिए सजगता बरती जा रही है। इसी क्रम में सोमवार की देर सायं क्षेत्राधिकारी GRP कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो,पीएसबी हॉल,सर्कुलेटिंग एरिया सहित ट्रेनों में सुरक्षा का जायजा लिया गया।
अवांछनीय तत्वों पर पैनी नजर रखने व चोरी की घटना न हो इसके लिए सादे ड्रेस में जवानों की तैनाती
इस दौरान यात्रियों से वार्ता की तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके निर्देश GRP प्रभारी निरीक्षक को दिया। अवांछनीय तत्वों पर पैनी नजर रखने व चोरी की घटना न हो इसके लिए सादे ड्रेस में जवानों की तैनाती अलग अलग शिफ्टों में की गई है। इस बाबत सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए GRP लगातार सजगता बरत रही है। अवांछनीय तत्वों के साथ ही यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। अलग अलग शिफ्टों में स्कॉर्ट टीम को लगाया गया। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सुरक्षा में लगे जवानों पर कार्रवाई की जायेगी।