खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
धर्म कर्म डेस्क नई दिल्ली।
- सफलता प्राप्ति के लिए होलिका दहन स्थल पर नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करें।
- गृह क्लेश से निजात पाने और सुख-शांति के लिए होलिका की अग्नि में जौ-आटा चढ़ाएं।
- भय और कर्ज से निजात पाने के लिए नरसिंह स्रोत का पाठ करना लाभदायक होता है।
- होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं।
फाल्गुन पूर्णिमा पर 24 मार्च 2024 को होलिका दहन किया जाएगा. इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जो भूलकर भी नहीं करना चाहिए. जानें होलिक दहन पर क्या करें, क्या न करें-
- होलिका दहन की पूजा करते समय काले रंग के कपड़े न पहनें. भूल से भी होलिका में कूड़ा न डालें ऐसा करना शास्त्रों में शुभ नहीं माना गया है. न ही तामसिक भोजन, मदिरा का सेवन करें.
- होलिका की पूजा के समय ‘ॐ होलिकायै नम: इस मंत्र को जरुर बोलें. होली की पवित्र अग्नि में जौ के दाने, काले तिल, गोबर के उपले, सरसों के दाने और गेंहू की बालियां डालें.
- होलिका दहन के दिन तांत्रिक क्रियाएं भी होती है, ऐसे में इस दिन सड़क पर पड़ी किसी चीज को हाथ या पैर न लगाएं. साथ ही इस दिन पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए, इससे कर्ज चुकाने में समस्या आती है.
- किसी को नजरदोष हो तो उस व्यक्ति के सिर से नारियल को सात पर वार करके होलिका की अग्नि में डाल दें. इससे हर तरह की नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं.
- होलिका दहन के दिन गर्भवती महिलाओं को होलिका की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए. शिशु पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही नई दुल्हन को सुसराल में पहली होली नहीं मनाना चाहिए. न ही सास-बहु को शादी के बाद पहली होलिका दहन देखना चाहिए.
- होलिका के चारों ओर जल की धारा बनाते हुए 7 परिक्रमा लगाएं. मान्यता है इससे व्यक्ति के समस्त कष्ट भस्म हो जाते हैं. इस दिन उबटन लगाकर शरीर का जो भी मैल हो उसे होलिका की अग्नि में डाल दें इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है.
होली की रात सिद्धी की रात‚ कर लें ये सरल उपाय
होली की रात सिद्धी की रात बताई गई है। इसलिए होलिका दहन के दिए किए गए उपाय जल्द प्रभाव दिखाते हैं। इसलिए यदि आप धन संबंधी समस्याओं के जूझ रहे हैं तो आप होलिका दहन की रात कुछ आसान उपाय कर सकते हैं जिससे आपको सफलता और तरक्की मिलेगी। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। तो होलिका दहन की रात 24 मार्च रविवार के दिन आप इनमें से कोई भी सरल उपाय कर सकते हैं।
आइए जानते हैं होलिका दहन के सरल उपाय
- होलिका दहन की रात चंद्रोदय हो जाने के बाद अपने घर की छत पर जाएं और जहां से चांद नजर आएं वहां जाकर खड़े हो जाएं। इसके बाद एक प्लेट में सूखे छुहारे, कुछ मखाने शुद्ध घी का दीपक जलाएं और धूप अर्पित करें। इसके बाद दूध से चंद्रमा को अर्घ्य दें। साथ ही चंद्रमा को खीर अर्पित करें।
- होलिका दहन के दूसरे दिन बची राख को किसी लाल रंग के रुमाल में बांध लें और फिर उसे अपनी तिजोरी ये पर्स में रख लें। ऐसे करने से आपको खूब लाभ मिलेगा। साथ ही आपके खर्चों में भी कमी आएगी।
- होली के दिन अपने घर के मुख्य दरवाजे पर थोड़ा सा गुलाल छिड़के और घर के द्वार पर द्विमुखी दीपक जलाएं। इसके बाद जब दीपक बुझ जाए तो उसे शाम के समय होलिका दहन की अग्नि में आहुति दे दें।
- आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए आप चाहें तो होलिका दहन के दिन रात के समय अपने घर के मुख्य द्वार पर दो मुखी दीपक जलाएं। ऐसे करने से भी आर्थिक हानि कम होती है।
अपने घर की कोई एक कील लेकर जिस स्थान पर होलिका दहन किया जाना हो वहां जाकर उसे दबा दें। अगले दिन उस कील को उठाकर लाएं और अपने घर के मुख्य द्वार के सामने दबा दें। ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक शक्तियां वास नहीं कर पाएंगी।