खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डी डी यू नगर‚चंदाैली। होली के दिन सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार चार पहिया गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गुमटी में घुस गई। इसके बाद स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में गुमटी के बाहर बैठे दो लोगों की असहज में ही जान चली गई। जबकि चार अन्य घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साहूपुरी पड़ाव मार्ग पर चौरहट गांव के समीप ठीक होली के दिन सोमवार को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे गुमटी में घुस गई। इसके बाद रोड के किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए पलट गई। वाहन की चपेट में आने से मड़ई के बाहर बैठे किशोर और अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में दो को जिला अस्पताल चंदौली तो दो को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
वाहन के बेकाबू होते ही आधा दर्जन आये चपेट में जिसमें दो की चली गई जान
साहूपुरी से चार पहिया वाहन में सवार होकर चार युवक पड़ाव की ओर आ रहे थे। तेज रफ्तार गाड़ी चौरहट के समीप पहुंचा ही थी कि बेकाबू होकर बाएं तरफ स्थित गुमटी को तोड़ते हुए सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो में टक्कर मारते हुए पलट गई। इस घटना में गुमटी के बाहर बैठे छह लोग चपेट में आ गए। जिसमें बृज मोहन (50) और गोलू (12) की मौत हो गई। वहीं गोलू के पिता भरत (40) सहित चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जयलो वाहन सवार युवकों को भी हल्की चोटें आईं।
वाहन सवार फरार‚चीख पुकार सुन पहुॅची चौकी व कोतवाली पुलिस
मौके पर चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग पहुंचते गाड़ी सवार किसी तरह निकलकर भाग खड़े हुए। सूचना पाकर जलीलपुर पुलिस, मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
क्रेन की मदद से वाहन को किया गया सीधा‚मिली वाहन में दारू की बोतल
क्रेन की मदद से वाहन को सीधा किया। गया जायलो में शराब की बोतलें, नमकीन के पैकेट आदि मिले हैं। इससे आशंका है कि जायलो सवार नशे में धुत रहे होंगे। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर एसडीएम विराग पांडेय, सीओ अनिरुद्ध सिंह, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर आदि भी पहुंच गए।
सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बेकाबू वाहन की चपेट में आने से दो की मौत हुई है जबकि चार घायल हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना करने वाले वाहन को जब्त किया गया है और वाहन सवारों की तलाश की जा रही है।