- जय श्रीराम के गाने की जगह अखिलेश का गाना लगाने पर हुआ विवाद
- दो पक्षों में जम कर चला लाठी डंडा और ईटा पत्थर वीडियो वायरल
अमरेंद्र सिंह
डीडीयू नगर‚चंदौली। रंगों का त्यौहार होली पर भोजपुरी गाना और धार्मिक गाना बजा कर लोग मनोरंजन करते है।कुछ ऐसा ही जलीलपुर चौकी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में बाबा चाय वाले के पास पटेल बस्ती के कुछ लड़के डीजे में गाना लगा कर डांस कर रहे थे।
https://youtu.be/OhYw6Ia7tyo?si=eKPXJtT2LupOQlfw
जो बज रहा है वही बजेगा तब तक चलने लगा लाठी डंडा
यादव मोहल्ले से कुछ लड़के उधर से गुजर रहे थे. उन लड़कों ने अखिलेश यादव का गाना लगाने को कहा, उन लड़कों ने कहा कि जो बज रहा है यही बजेगा. इतने में यादव बस्ती के एक लड़के ने गाली देना शुरू कर दिया. इसी बात पर बात बढ़ गई. दोनों पक्षों से गाली गलौज के बाद हाथापाई शुरू हो गया. आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को छोड़ा कर वापस भेज दिया।
यादव के लड़कों ने लेकर लाठी पील पडे डांस कर रहे लड़कों पर
लेकिन मामला यही नही रुका यादव बस्ती के लड़कों ने एक झुंड बना कर हाथ में डंडा लेकर दोबारा पहुंचे वहां डांस कर रहे लोगों पर डंडा बरसाना शुरु कर दिया. इतना देख पटेल बस्ती के लोगों ने भी डंडा और छत से ईटा पत्थर चलना शुरू कर दिया. राम बाबू पटेल ने बताया कि गाना बदले को लेकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोगों का सर फटा है।