[smartslider3 slider=”8″]

निर्वाचन संबंधित शिकायत/समस्या/सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर पर किया जा सकता है सम्पर्क उप जिला निर्वाचन अधिकारी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने अवगत कराना है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन की घोषणा से ही जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन हेतु जनपद में कलेक्ट्रेट चंदौली स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे के लिए क्रियाशील कर दिया गया है कंट्रोल रूम में प्रभारी/सहायक प्रभारी विवरण निम्नवत है।

[smartslider3 slider=”7″]
  • कंट्रोल रूम का नंबर*05412- 262177
  • TOLL free No- 1950

कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी श्रीमती श्वेता सिंह (उपायुक्त उद्योग स्वतः रोजगार चंदौली मो0 नं0- 8317084514)

सहायक प्रभारी अधिकारी का नाम व मो0 न0-

1- सी0डी0पी0ओ0  सदर, चंदौली (9415685947, 7897353382),
2- सी0डी0पी0ओ0  नियमताबाद, चंदौली (9450845746, 6394915697)
3- सी0डी0पी0ओ0  सकलडीहा, चंदौली (9125564149, 9415635601)
4- सी0डी0पी0ओ0  धानापुर, चंदौली (9454255425, 969672

[smartslider3 slider=”4″]