खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
कमालपुर, चंदौली ।
धीना थाना के मुरलीपुर विरासराय गांव निवासिनी 26 वर्षीय महिला अनिता देवी ने पारिवारिक कलह से ऊबकर शुक्रवार को सुबह 8बजे के करीब डेढ़गावा गांव के रेलवे लाइन पर TRAIN के सामने कूदकर आत्म हत्या कर ली।

डेढ़गावा गांव के रेलवे लाइन पर TRAIN के सामने कूदी महिला

जमानिया रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर धीना रेलवे स्टेशन के मास्टर ने धीना पुलिस को सूचना दी पयलिस मौके पर जाकर शव को लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है की महिला का शव दोनों रेलवे लाइन के बीच मे रेलवे ट्रैक परपड़ा था ।घटना के समय महिला को दोनों तरफ आए गुजर रही TRAIN का झटका लग गया है।जिससे वह गिर गयी और वही उसकी मौत हो गयी।धीना थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया की अभी तक कोई शिकायत नही मिली है।पोस्टमार्ट रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

[smartslider3 slider=”2″]