[smartslider3 slider=”8″]

जल्दी– जल्दी पहुॅचे कही देर न हो जाय‚अपनी सीट कर ले सुरक्षित

[smartslider3 slider=”7″]

अवधेश द्विवेदी की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। नगर पंचायत के लक्ष्मी लान में आज अभी –अभी अपरान्ह दो बजे से होने जा रहा है ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र ,(दयालु) शलभमणि त्रिपाठी, भुपेंद्र चौबे, विजय त्रिपाठी, डॉ नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी, सदानंद दूबे, पंकज उपाध्याय, राघवेन्द्र चौबे, सुर्य मुनि तिवारी, डॉ के0 एन पान्डेय रमेश दूबे सहित बडी संख्या में ब्राह्मण समाज एकजुट होकर होली मिलन समारोह आयोजित करने जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ब्राह्मण समाज के लोगो ने ब्राम्हण समाज से कहा कि यह त्योहार रिश्तों में रंग घोलने का त्योहार है। जिसमें अधिकाधिक आप की उपस्थिति यह दर्शाने का कार्य करेगी कि आप कितने एक्टीव है।

[smartslider3 slider=”4″]