खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। क्षेत्र से सटे हेतिमपुर ग्राम सभा में तैतीस हजार वोल्ट के सार्ट सर्किट के चलते 8 बीघा गेहूॅ जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों की सूझबूझ से पाया गया आग पर काबू
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अहरौरा से मेन सप्लाई बाबा जागेश्वर नाथ पावर हाउस पर 33000 के रूप में आती है। जिसमें शुक्रवार को बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट से लगभग 8 बीघा दोपहर 2:00 बजे गेहूं के फसल में आग लग जाने से जल कर राख हो गया। यह तो ग्रामीणों ने सूझबूझ से लाठी डंडे से एवं नहर से बाल्टी का पानी ले जाकर आग पर काबू पाया गया नही तो आग भयानक रूप ले सकती थी।
इन –इन किसानों के फसलों का हुआ नुकसान
आग से प्रभावित किसान अरविंद कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय कृष्ण मुरारी सिंह एक बीघा‚ श्याम बिहारी पुत्र स्वर्गीय शहादुर 9 विस्वा‚ रामकेश पुत्र स्वर्गीय सहादुर 7 विस्वा‚ मोहन साव पुत्र स्वर्गीय लाल जी 18 विस्वा‚ संग्राम कोहार 15विस्वा‚ रामविलास 2 विघा किसानों की फसल जलकर राख हो गया। जिसमें प्रभावित किसानों के चेहरा पर चिंता की लकीरे दिख रही थी।
आग लगने के बाद मौके पर कस्बा के लेखपाल आशुतोष सिंह ग्राम प्रधान पति रामाश्रय अरविंद सिंह योगेश्वर सिंह रामभरोस जायसवाल मेवालाल मौर्य श्याम बिहारी मौर्य बचाई अनिल मोदनवाल जिससे सैकड़ो ग्रामीण की संख्या में लोग मौजूद रहे। लोगो से सरकार से मुआवजे की मांग की है।