ग्रीन सोनभद्र, क्लीन सोनभद्र’ के लिए प्रतिबद्ध हैं संस्थान के लोग: क्रांति सिंह
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
Sonbhadra News। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ‘शहीदे आजम भगत सिंह जन चेतना संस्थान’ के तत्वाधान में थाना करमा परिसर में थानाध्यक्ष राजेश सिंह के हाथों से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया गया । इस दौरान आम, अमरूद, सहिजन, शहतूत व गुड़हल के पौधे रोपित किये गए ।
राजेश सिंह ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है , प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष दो पौधें लगाने चाहिए व उसे सुरक्षित रखने का पूरा प्रयास करना चाहिए। मातृशक्ति के रूप में उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों के हाथों से भी पौधे लगाए गए ! अमर स्मृति पौधारोपण अभियान के अध्यक्ष क्रांति सिंह ने कहा की ग्रीन सोनभद्र , क्लीन सोनभद्र के लिए हम सब प्रतिबद्ध है। इस मौके पर संस्थान के संयोजक अभिषेक मिश्रा , संरक्षक वकील खान , उपाध्यक्ष राजाराम दुबे व देवानंद पाठक, बृजेश श्रीवास्तव, हाफिज शरीफ़ अहमद खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरताज अहमद खान, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन शुक्ला विजय यादव व अरुण सिंह आदि समाजसेवीउपस्थित रहे।