अमरेंद्र कुमार सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क।
डीडीयू नगर ‚चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा गांव के समीप नेशनल हाईवे के पर आमने-सामने दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
आमने सामने की टक्कर से हुई मौत‚दूसरे की हालत नाजुक
अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी रामजतन यादव 32 वर्ष रामनगर में गार्ड का नौकरी कर रहा था। घर से रामनगर जा रहा था ।जैसे ही महेवा गांव के समय पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहा बर्थरा गांव निवासी बनारसी यादव 40 वर्ष की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बनारसी यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रामजतन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया ।
मृतक दूध का कारोबारी‚घर आते समय हुआ दुर्घटना का शिकार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामजतन को एलबीएस अस्पताल रामनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक दूधिया का कारोबार करता था। किसी कार्यवश रामनगर गया था । उधर से वापस लौटते समय घटना का शिकार हो गया । इस संबंध में पूछे जाने पर अशोक शेषधर पांडेय ने बताया कि दो मोटरसाइकिल की आपस में जबरदस्त टक्कर में एक की मौत हो गई है ।दूसरा गंभीर रूप से घायल है इसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।