[smartslider3 slider=”8″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली। सुंदर वन है बहुत धनेरे छाव यहाँ का छलना है,अरे पथिक विश्राम कहा ,अभी तो मिलो चलना है।
अपने कुशल नेतृत्व,बुद्धि,क्षमता के बल पर जनपद चंदौली का युवा जनपद ही नही पूरे प्रदेश में अपना नाम बना रहा है। वर्ष 2019 में हुए इस समाजसेवी ने महासचिव व्यापार मण्डल के दायित्व से शुरुआत की।

[smartslider3 slider=”7″]

धीरे धीरे क्रमशः पदोन्नति पाते हुए जिला मंत्री फिर जिला महामंत्री व्यापार मण्डल, जिला सह संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जैसे दायित्वों को सुशोभित कर रहा था तभी कार्यकुशलता को देखते हुए विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया साथ ही विधायक जी के निर्देश पर युवा अध्यक्ष अमित वाष्णेय जी ने अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में प्रदेश महामंत्री युवा के दायित्व से भी अलंकृत किया।इस अवसर पर देव जायसवाल में शीर्ष पदाधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि माननीय रमेश जायसवाल के कुशल निर्देशन में पूरे प्रदेश में वैश्य बंधुओ के मान सम्मान एवं एकता के लिए अपनी पूरी क्षमता से कार्य करूंगा।

[smartslider3 slider=”4″]