ठगी करने का नया तरीका किया इजाद
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़‚चंदौली।फोन पे का क्यू आर स्कैनर बनाने के नाम पर कस्बा बाजार में ठगी कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
कस्बा बाजार में संचालित किराना दुकानदार उमाकांत के यहां 02 की संख्या में पहुंचे फ्राडो ने फोन पे क्यू आर स्कैनर बनाकर साउंड बांक्स लगाने के नाम पर दुकानदार का सिमकार्ड ले लिया।
क्यू आर कोड का स्कैनर अपडेट नहीं हो पाने में नेटवर्क की समस्या बताकर फ्राड सिमकार्ड लेकर के एक या दो दिनों बाद आकर क्यू आर स्कैनर साउंड बांक्स लगाने की बात कह कर फरार हो गए।
19400 रूपयों की ठगी का शिकार हुआ किराना ब्यापारी
दुकानदार ने यूनियन बैंक शाखा नौगढ मे जाकर अपने खाते से रूपया निकालने के लिए फार्म भरकर कैशियर को दिया तो पता चला कि उसके खाते में जमा 19431 रूपये को एक दिन पूर्व ही रूपया 5 – 5 हजार को तीन बार व 4400 रूपये को एक बार मे निकाल लिया गया है। बैंक खाते में मात्र 31 रूपया ही अवशेष बचा हुआ है। जिसे जानकर दुकानदार बदहवास हो गया। तत्काल इसकी सूचना दुकानदार ने 1930 नंबर पर दर्ज कराया है।
पूर्व में भी इस तरह की बाजार में कई घटनाएं हो चुकी है‚नहीं चेते लोग
वहीं आधा दर्जन से अधिक की संख्या में महिला पुरूषों व युवाओं का हुजूम क्षेत्र में घूम घूम कर ग्रामीणों को विभिन्न फाइनेंस कम्पनियों से लोन दिलाने का प्रलोभन दे रहा है।
जिसकी जानकारी पाकर थाना पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ कर पूछताछ किया।
थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में फ्राडगिरी करने वालों की सक्रियता होने संबंधी कोई भी सूचना संज्ञान में नहीं आयी है।