खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली। थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव निवासी सोनू चौहान 20 वर्ष की सर्पदंश से मौत हो जाने की चर्चा ब्याप्त है।
बबुंदर चौहान का 20 वर्षीय पुत्र सोनू चौहान बुधवार को अल सुबह ही जंगल में महुआ बीनने के लिए गया था।
दोपहर में वापस आने पर खाना खाकर के घर में सो रहा था।
सायंकाल तक नहीं उठने पर परिजन उसको जगाए गये तो चारपाई पर बेसुध हाल में पड़ा देख हैरान हो गए।
जिसे ईलाज के लिए चकिया ले जाए जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि थानेश्वर यादव ने बताया कि युवक की मौत सर्प दंश से हो जाने की चर्चा है।