[smartslider3 slider=”7″]

रामयश चौबे

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

  • 4 बकरियों की जलने से हुई दर्दनाक मौत ।
  • एक गाय और एक भैंस की झुलसने से घायल ।
  • गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख ।
  • फायर ब्रिगेड भी नहीं आया काम ।

इलिया ‚चन्दौली।बनरसियां गांव के दलित बस्ती में लगी आग, 4 बकरियों की जलने से मौत हो गई हेमराज तथा रामदुलारे के परिवार के लोगों ने तत्परता दिखाते मकान के अंदर बंधे कुछ मवेशियों को बाहर निकाला, लेकिन तेज लपटों के आगे रामदुलारे की एक गाय व हेमराज की एक भैंस बुरी तरह झुलस गई।

[smartslider3 slider=”7″]

आग बुझाने में 60 साल की वृद्ध जियाछी देवी भी बुरी तरह झुलसी

गुरुवार की अपराह्न अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते तीन रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। वहीं मकान के अंदर बंधी चार बकरियों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई तथा एक गाय तथा एक भैंस बुरी तरह झुलस गयी।
हालांकि आग बुझाने में 60 साल की वृद्ध जियाछी देवी भी बुरी तरह झुलस गयीं। साथ ही मकान में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

जब तक पहुॅचती फायर ब्रिगेड तब तक हो चुकी थी काफी देर

सूचना के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने में कामयाबी हासिल की मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
बनरसियां गांव के दलित बस्ती मे रामदुलारे राम के कच्चा मकान मे दोपहर के समय अचानक आग लग गई तेज हवा चलने के कारण आग आगे बढ़ते हुए पास के मकान हेमराज तथा राधे राम के मकान को भी अपने चपेट मे ले लिया।

मच गया था दलित बस्ती में हाहाकार

जबतक परिवार के लोग आग लग ने का कारण समझते कि तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे दलित बस्ती मे चीख़-पुकार मच गई।
रामदुलारे और हेमराज के परिवार सहित अन्य लोग ने तत्परता दिखाते मकान के अंदर से कुछ मवेशियों को बाहर निकाला लेकिन तेज लपटों के आगे रामदुलारे की गाय व हेमराज की भैंस बुरी तरह झुलस गई। और राधे राम के चार बकरियों की भी जलकर मौत हो गई।

झुलसी बृध्दा का ईलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में

आग बुझाने के प्रयास मे रामदुलारे की वृद्ध पत्नी जिआछी देवी झुलस गई। जिनको उपचार हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। इस अग्निकांड मे रामदुलारे की दो मोटरसाइकिल तथा तीनों परिवार के मकान मे रखा अनाज तथा खाने पीने की सामान बिस्तर चारपाई सहित गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गए। जिससे तीनो परिवार के लोग बुरी तरह तबाह हो गए हैं।

सब कुछ खोने के बाद तीन परिवार खुले आसमान क नीचे रहने को विवश

इस भीषण गर्मी मे तीनो परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये हैं।वहीं खाने पीने रहने का कोई ठीकाना नहीं रह गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दिया गया लेकिन समय से नहीं पहुंचने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिआ। सूचना पर राजस्व विभाग के कर्मचारी कानूनगो मौके पर पहुंचकर मुआयना किये और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

[smartslider3 slider=”4″]