परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज। देश की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षाओं में शुमार यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम कुछ ही घंटों में जारी होने वाले हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा दे चुके करीब 52 लाख से ज्यादा छात्रों को इस पल का बेसब्री से इंतजार था. यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं दोनों कक्षा के परिणाम की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल 20 अप्रैल, 2024 को अपराह्न 02:00 बजे – सचिव
नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। माध्यमिक शिक्षा परिषद् के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल 20 अप्रैल, 2024 को अपराह्न 02:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद्, मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। बोर्ड की ओर से इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तर प्रदेश को भी दी गई है।
55 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी
बोर्ड के मुताबिक इस साल 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। इन सभी का इंतजार आखिरकार महज कुछ घंटों बाद खत्म हो जाएगा।
दोपहर 2 बजे जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट
जारी नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे अपने प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं का रिजल्ट (UP Board High School Result 2024) और 12वीं का रिजल्ट (UP Board Inter Result 2024) जारी करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कक्षाओं का ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, जिलेवार टॉपर्स के नाम और छात्र-छात्राओं की संख्या, पास प्रतिशत आदि की जानकारी दी जाएगी।
पिछले साल 12वीं में 75.52% और 10वीं में 89.78% छात्र हुए थे पास
बता दें कि पिछले साल, यूपीएमएसपी ने 25 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए परिणाम घोषित किए थे. 2023 में, यूपी बोर्ड कक्षा 12 के लिए ओवरऑल पास प्रतिशत 75.52 था, जबकि कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 89.78 रहा था।