संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 51 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 09 का मौके पर हुआ निस्तारण
जिला उद्यान अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित रहने के बावजूद अधीनस्थ द्वारा अनाधिकृत हस्ताक्षर किये जाने पर वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दिये
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 51 शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें 09 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। साथ ही अन्य शिकायती प्रकरणों को संबंधित अधिकारी को हस्तगत कराते हुए तत्काल निष्पक्षता पूर्ण समय से उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला उद्यान अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित रहने के बावजूद अधीनस्थ द्वारा अनाधिकृत हस्ताक्षर किये जाने पर वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दिये
इस दौरान राजस्व से संबंधित अधिक शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमों को स्थलीय सत्यापन करते हुए निष्पक्षतापूर्वक फौरन निस्तारण के निर्देश दिए गए। सभी राजस्व कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कब्जा हटवाने के बाद भी दबंगों द्वारा दोबारा कब्जा करना कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने वरासत से संबंधित प्रकरणों को तत्काल समुचित निस्तारण के निर्देश दिये। कहा कि वरासत के सभी अविवादित मामले तय अवधि से अधिक समय से लंबित पाये जाएंगे तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
चंदासी में पंचायत भवन पर अतिक्रमण किए जाने पर जिलाधिकारी ने तत्काल पुलिस व राजस्व टीम को भेजकर कराया अतिक्रमण मुक्त
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों के शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिक में है। समस्त अधिकारीगण पूरी गंभीरता से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभागों योजनाओंध्कार्यक्रमों की स्वयं समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करें। आईजीआरएस की लंबित शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ।
डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतें लंबित पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू,बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, एसडीएम न्यायिक,क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।