अवधेश द्विवेदी
- स्कूल और कोचिंग संस्थान अपने मेधावी छात्रों का कट ऑफ मेरिट सोशल मीडिया पर रहा हावी ।
- छात्रों का कहना है कि किसी भी टॉपिक को रट्टा मारने की जरूरत ही नहीं।
- गुरुकुल : गांव में संचलित एक ऐसा कोचिंग सेंटर जहां के विद्यार्थियों का चंदौली जिलें के टॉप 10 में रहता है दबदबा।
एक ऐसा कोचिंग संस्थान जो मात दे रहा महंगे –महंगे कोचिंग संस्थानों को
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली।सरकार गरीब बच्चों के शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है तो वहीं चकिया से सटे पंचवनिया गाँव के मनोज ने सरकार के इस प्रयास को और मजबूत बनाने के लिए अनोखा कदम उठाया है। नाम मात्र की फीस पर दे रहे उच्च कैटेगरी की कोचिंग। इस सराहनीय कदम की चर्चा जनपद के कोने-कोने में हो रही है।
फीस कम काम बेहतर
जैसे ही यू पी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट एक साथ जारी किया । रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूल और कोचिंग संस्थान अपने मेधावी छात्रों का कट ऑफ मेरिट सोशल मीडिया पर करने लगे शेयर।
जिस तेजी से लोगों ने शिक्षा को प्राथमिकता दी उसी तेजी से महंगे कोचिंग संस्थान भी खुले लेकिन हम बात कर रहे है चकिया तहसील के पचवनिया गांव में स्थित एक ऐसे कोचिंग संस्थान के बारे में जिसका मासिक शुल्क बहुत ही कम है और रिजल्ट महंगे कोचिंग संस्थानों से बेहतर है ।
गुरूकुल की छात्रा श्रुति चौहान एम बी बी एस के बाद कर रही एमडी की पढ़ाई
बताते चले कि इस संस्थान से पढ़े छात्र और छात्राओं का बोर्ड एग्जाम रिजल्ट हर साल जनपद के टॉप लिस्ट में जरूर रहता है । यहां के छात्रों का कहना है कि संस्थान के प्रबंधक मनोज सर इतना सरल तरीके से सभी सब्जेक्ट पढ़ाते हैं कि हमें किसी भी टॉपिक को रट्टा मारने की जरूरत ही नहीं पड़ती । मनोज सर का पढ़ाने का तरीका खान सर जैसा है ।यहा से पढ़ें छात्र विभिन्न प्रशासनिक क्षेत्र में कार्यरत हैं । श्रुति चौहान ने मेडिकल में एम बी बी एस के बाद एमडी की पढ़ाई कर रही है।
जनपद चंदौली के मेरिट लिस्ट में गुरुकुल के छात्रों का मेरिट :
- राहुल सिंह S/oजितेन्द्र सिंह(पूर्व छात्र)इण्टरमीडिए-मैथ ग्रुप -464/500(लगभग 93%)जिला रैंक -8
- मनीष सिंह S/o जितेन्द्र सिंह(पूर्व छात्र) 558/600 हाईस्कूल 93%
- शिवम चौहान s/oबबलू चौहान (हाईस्कूल वर्तमान छात्र ) 541/600 लगभग 90.16%
- वन्दना चौहान D/oसंजय सिंह 85% हाईस्कूल