• एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेश विषय पर कार्यशाला का आयोजन

अमरेन्द्र सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर‚ चंदौली। मानव तस्करी सभ्य समाज के लिए अ​भिषाप है। मानव तस्करी रोकने के लिए सभी को मिल जुल कर काम करना होगा। राज्य और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस, सामाजिक संगठन के सहयोग से इसे रोका जा सकता है। महिला आयोग इसके लिए पूरा जोर लगा रहा है। ये बातें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मंगलवार को बाकले प्रमोदशाला में मानव तस्कर रोक पर आयोजित कार्यशाला में कहीं।

[smartslider3 slider=”7″]

दी गई मानव तस्करों की पहचान करने और रोक लगाने की सीख

कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अ​धिकारियों ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को मानव तस्करों की पहचान करने और रोक लगाने की सीख दी।
रेलवे बोर्ड नई दिल्ली और राष्ट्रीय महिला आयोग के बीच समझौता हुआ है। इसके तहत रेलवे सुरक्षा बल को मानव तस्करी रोकने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी को देखते हुए मंगलवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेश विषय पर कार्यशाला का आयोजन बाकले प्रमोदशाला में किया गया।

मानव तस्कर पकड़े जाते हैं उनका पूरा रिकार्ड एक मंच पर रखने का आह्वान

कार्यशाला की शुरूआत मुख्य अति​थि रेखा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में पूर्व महानिदेशक एनडीआरएफ पीएम नायर ने मानव तस्कर रोकने केे लिए सभी से एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया। कहा कि इसके लिए जिला पुलिस, रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल को समन्वय बनाना होगा। यही नहीं जहां भी मानव तस्कर पकड़े जाते हैं उनका पूरा रिकार्ड एक मंच पर रखने का आह्वान किया। कहा कि इससे पूरे देश में एक साथ कार्रवाई हो सकती है।

[smartslider3 slider=”4″]

पुलिस अधीक्षक ने मानव तस्करी रोकने पर दिया बल

प्रदेश की डीजी रेणुका मिश्र ने बॉडी लैंग्वेज के माध्यम से तस्करों की पहचान करने के तरीके बताए। रेलवे सुरक्षा बल के अपर महानिदेशक एससी पाढ़ी ने कहा कि आरपीएफ रेलवे संप​त्ति की सुरक्षा के साथ ही मानव तस्करी रोकने पर काम कर रही है। अब इसे और गंभीरता से लिया जाएगा। एसपी चंदौली डॉ. अनिल कुमार ने भी मानव तस्करी रोकने पर बल दिया। कार्यशाला में मनोविज्ञानी गौरव गिल, देवलीना मुखर्जी, राज्य महिला आयोग की लीलावती ने भी विचार व्यक्त किए। अति​थियों का स्वागत महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जे​थिन बी राज ने किया।

[smartslider3 slider=”8″]