खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़‚चंदौली। क्षेत्र के नरकटी गांव में कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार की व्याप्त मनमानी से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी आलोक कुमार से किया है।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से कराया जा रहा नरकटी गांव में प्रस्तावित 441 मीटर नाली का निर्माण
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से नरकटी गांव में प्रस्तावित 441 मीटर नाली का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें ईंट सीमेंट बालू गिट्टी घटिया किस्म का उपयोग किया जा रहा है।
निर्माण कार्य में गुणवत्ता परक सामग्री का उपयोग नहीं होने से जल्द ही नाली क्षतिग्रस्त हो जाएगी। जिससे सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि नरकटी गांव में कराए जा रहे नाली निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने की शिकायत मिली है।
जिसका तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार को दिया गया है।