सातवें चरण की रेस में होंगे PM मोदी‚डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय कंगना, मनीष और पवन सिंह
देश में लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. एक ओर जहां तीसरे चरण के लिए मंगलवार को वोट डाले जा रहे हैं, तो वहीं सातवें चरण के लिए आज से चुनावी प्रक्रिया का आगाज होने जा रहा है। यह चरण इस मायने में बेहद खास है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े चेहरों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी। यहां पर एक जून को वोट डाले जाएंगे। फिर 4 जून को देशभर में मतगणना होगी।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
ब्यूरो रिर्पोट वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए मंगलवार से नामांकन प्रारंभ हो जाएगा। नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई है।
मंगलवार को जारी होगी सातवें चरण में 13 सीटों की अधिसूचना
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 13 सीटों और दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन की अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी। इसके सात ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण के अंतर्गत महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अजा), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (अजा) में चुनाव होने हैं।
तीसरे चरण में 10 राज्यों व एक केन्द्र शासित के 93 सीटों पर हो रही वोटिंग
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज मंगलवार को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है. इसमें उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में अपना वोट डाल दिया है. गुजरात में एक ही चरण में चुनाव कराए जा रहे हैं. साथ ही आज से 7वें चरण के चुनाव की भी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. 7वें चरण के तहत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वोटिंग (1 जून) कराई जाएगी
UP‚पश्चिम बंगाल‚बिहार में सभी साताें चरणों में हो रहा मतदान
उत्तर प्रदेश देश के उन 3 राज्यों में (पश्चिम बंगाल और बिहार) शुमार है जहां पर सभी सातों चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहले 2 चरणों में 8-8 सीटों पर वोटिंग कराई गई. जबकि तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोटिंग हो रही है. शेष अन्य चरणों में कम से कम 13 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. सातवें चरण में यूपी में 14 संसदीय सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी। वाराणसी के अलावा गोरखपुर, बांसगांव, चंदौली और बलिया की लोकसभा सीट शामिल है। 7वें चरण के चुनाव के लिए आज मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
सातवें चरण के लिए 7 से 14 मई तक किए जा सकेंगे नामांकन
7वें चरण के चुनाव के लिए 14 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जबकि 17 मई तक दाखिल नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. इस चरण के लिए मतदान एक जून को कराए जाएंगे. इस चरण के दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
सातवें चरण में 13 में से 11 सीटें सामान्य और 2 अनुसूचित
सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों में 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 2 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों पर नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई है। नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को होगी। 17 मई नाम वापसी की अंतिम तारीख है। इसके बाद प्रत्याशियों की सूची अंतिम हो जाएगी। सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा।उन्होंने बताया कि सातवें चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 2.49 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 1.32 करोड़ पुरुष और 1.17 करोड़ महिला हैं। वहीं, दुद्धी विधानसभा उप चुनाव में 3.43 लाख मतदाता हैं।