- नामांकन की कार्यवाही 11 बजे पूर्वान्ह से 3 बजे अपरान्ह तक कलेक्ट्रेट जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में।
- 11 मई को द्वितीय शनिवार एवं 12 मई को रविवार लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं ।
- मंगलवार को प्रातः निर्वाचन की अधिसूचना जारी ।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 76-चंदौली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु कार्यक्रम नियत किया गया है। तत्सम संबंध में रिटर्निंग अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा मंगलवार को प्रातः निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया गया।
देखे पूरा शेड्यूल नामांकन से लेकर मतगणना तक
रिटर्निंग आफिसर, 76-चंदौली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र निखिल टी. फुंडे ने बताया कि आज मंगलवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के साथ ही चंदौली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नाम निर्देशन करने का अन्तिम 14 मई, 2024 दिन मंगलवार, नाम निर्देशन की संवीक्षा का अन्तिम 15 मई, 2024 दिन बुधवार, अभ्यर्थिताए वापस लेने का अन्तिम 17 मई, 2024 दिन शुक्रवार को अपराह्न 3:00 से पूर्व, मतदान का 01 जून, 2024 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 7:00 से सायं 6:00 तक तथा मतगणना 04 जून, 2024 दिन मंगलवार को होगी। उक्तानुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन आदि की कार्यवाही 11 बजे पूर्वान्ह से 3 बजे अपरान्ह तक कलेक्ट्रेट जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष, चंदौली में सम्पन्न की जायेगी। 11.05.2024 को द्वितीय शनिवार एवं 12.05.2024 को रविवार लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी।
नामांकन के प्रथम दिवस पर प्रत्याशियों ने लिए 25 फार्म‚नामांकन नदारत
- 1- राम गोबिंद प्रजापति (समझदार पार्टी)
2- गोपाल (इंडिपेंडेंट पार्टी)
3- रविशंकर (इंडिपेंडेंट पार्टी)
4- संजय कुमार सिंह (जय हिन्द नेशनल पार्टी)
5- सर्वेश कुशवाहा (भारतीय जनता पार्टी) प्राप्तकर्ता
6- जवाहर (प्रगतिशील मानव समाज पार्टी)
7- उर्मिला(इंडिपेंडेंट पार्टी)
8- लियाकत अली (इंडिपेंडेंट पार्टी)
9- सोभनाथ (भागीदारी पार्टी P)
10- हेमंत कुशवाहा (जय भारत समता पार्टी)
11- दिलीप कुमार सिंह (भारतीय जवान पार्टी)
12- मदन लाल कुशवाहा (निर्दल)
13- लक्ष्मन सिंह (निर्दल)
14- लक्ष्मी नारायण मिश्र (जनता राज पार्टी)
15- दया शंकर सिंह (समाजवादी पार्टी) प्राप्तकर्ता
16- मृत्युंजय पांडेय (परशुराम रेजीडेंट पार्टी)
17- नागेंद्र पांडेय (राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी)
18- द्वीपेंद्र कुमार सिंह (राष्ट्रीय संचार दल)
19- सत्येन्द्र (बहुजन समाज पार्टी)
20- राकेश विश्वकर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी)
21- मुरली धर श्रीवस्तव (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी)
22- पदमा किन्नर (इंडियन नेशनल समाज पार्टी)
23- अनमोल सिंह (निर्दल)
24- कपिलदेव यादव (निर्दल)
25- सुजीत कुमार मिश्र (समाज विकास क्रांति पार्टी)