मिथिलेश द्विवेदी / भोलानाथ मिश्र
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी ने रविवार को बीजेपी के पूर्व सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार को प्रत्यासी घोषित कर राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के मुकाबले को रोचक बना दिया है ।
14 मई को नामांकन की अंतिम तिथि
अपना दल यस ने मिर्जापुर जिले की छानवें विधान सभा से विधायक रिंकी कोल को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिया था । बहुजन समाज पार्टी का प्रत्यासी त्रिकोणीय मुकाबले के लिए तैयार है । 14 मई को नामांकन की अंतिम तिथि है ।
श्वसुर का टिकट काटकर अपना दल एस ने पतोहु को बनाया प्रत्याशी
सोनभद्र में राबर्ट्सगंज , घोरावल , ओबरा और दुद्धी विधानसभा के अलावा इस संसदीय क्षेत्र की एक विधान सभा चंदौली जिले की चकिया भी है ।राबर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा सीट इस समय अपना दल यस के पास है और पांचों विधान सभा के विधायक बीजेपी के है । निवर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटकर उनकी बहू रिंकी कोल को अनुप्रिया पटेल ने राबर्ट्सगंज से उम्मीदवार बनाया है ।
2014 में BJP से छोटेलाल ने पकौड़ी कोल को 97 हजार वोटों से दी थी मात
2014 में इस क्षेत्र से बीजेपी के कुंवर छोटे लाल खरवार 97 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल कर लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे । इनके निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी पकौड़ी कोल थे । 2019 में 17 वीं लोकसभा चुनाव में यह सीट अपना दल यस के खाते में गई तो पकौड़ी लाल अपना दल यस से लोक सभा के लिए चुने गए थे ।
कुंवर छोटेलाल का सीधा मुकाबला रिंकी कोल से बसपा बनाएगी त्रिकोणीय
अब 2024 में 18 वीं लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपने अपने उम्मीदवार उतार दिए है ।
कुंवर छोटे लाल खरवार एक लोक गायक और पूर्व सांसद है । इनका सीधा मुकाबला अपना दल की रिंकी कोल से है । बहुजन
समाज पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाएगी ।
क्या कहते है राजनीतिक विश्लेषक
- राजनीतिक विश्लेषक प्रख्यात समाज शास्त्री डॉक्टर विमलेश कुमार त्रिपाठी का मानना है कि मोदी की छवि और बीजेपी की रणनीति के सहारे रिंकी कोल टक्कर देंगी तो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार छोटे लाल खरवार पिछड़ा , दलित , अल्प संख्यक तथा अपनी खरवार बिरादरी के बल पर चुनौती देंगे ।
- वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत का मानना है की दुद्धी विधान सभा का उप चुनाव इस बार निर्णायक भूमिका निभाएगा । बीजेपी के राम दुलार गोंड एक रेप के मामले में जेल चले गए है । इस लिए रिक्त सीट पर
उप चुनाव हो रहा है । समाजवादी पार्टी ने सात बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री कद्दावर नेता विजय सिंह गोंड को प्रत्यासी बनाया है तो बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक रहे श्रवण गोंड को
उम्मीदवार बनाया है । बीजेपी अपने मजबूत संगठन संरचना के बल पर चुनौती देगी । - राजनीतिक समीक्षक पसही गांव के निवासी शिक्षा संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर मृत्युंजय भारद्वाज का मानना है कि मोदी और अखिलेश की यदि इस क्षेत्र में जन सभा हुई तो उसका प्रभाव पड़ेगा । बहर हाल एन डी ए की यह सीट है । सभी विधायक बीजेपी के है । मोदी के नाम पर प्रत्यासी चुनावी मैदान में है । इस लिए जीत हार का अंतर कम रहेगा ।
- ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज देउराराजा , पसही के हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी का मानना है कि जिस गठबंधन के कार्यकर्ता अपने वोटरो को मतदान केंद्रों तक लाने में सफल होंगे जीत उसी गठबंधन की होगी ।
कांग्रेस गठबंधन धर्म का करेगी पूरी तरह से पालन
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गोपाल स्वरूप पाठक , कांग्रेस के ही जिला कोषाध्यक्ष फरीद का कहना है कि कांग्रेस गठबंधन धर्म का पालन कर तन मन धन से छोटे लाल खरवार का समर्थन करेगी ।राबर्ट्सगंज क्षेत्र में अंतिम चरण 1 जून को मतदान होगा ।
4 जून को मतगणना के बाद ही मालूम हो पाएगा कि राबर्ट्सगंज लोकसभा का प्रतिनिधित्व कौन करेगा ।