मुगलसराय कोतवाली के हनुमानपुर निवासी लकी प्रसाद पुत्र राजू, सनी पुत्र रामू और साहिल वाराणसी घूमने के लिए आए थे. वहीं, तीनों युवक रानी घाट पर गंगा स्नान करने लगे. इसी दौरान तीनों गहरे पानी में डूब गए. यह देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी
आफताबआलम
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेट वर्क
पीडीडीयू नगर‚ चन्दौली। कमिश्नरेट वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी घाट पर नहाने आए तीन युवक गंगा में डूब गए. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने निजी गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकलवाया. तीनों युवकों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
आदमपुर पुलिस व गोताखोरों ने काफी प्रयास किया उसके बाद भी नही बचा सके जीवित
मुगलसराय कोतवाली के हनुमानपुर निवासी लकी प्रसाद पुत्र राजू, सनी पुत्र रामू और साहिल सोमवार रात वाराणसी घूमने के लिए आए थे. वहीं, तीनों युवक रानी घाट पर गंगा स्नान करने लगे. इसी दौरान तीनों गहरे पानी में डूब गए. यह देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने निजी गोताखोरों को मौके पर बुलाया. वहीं, गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया. इसके बाद आनन-फानन में तीनों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है. वहीं, मृत युवकों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
तीनों डूबे युवकों को गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर निकाला शव
इस मामले में आदमपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि तीन युवकों की रानी घाट पर नहाते समय डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों डूबे युवकों को गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर निकाला, जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृत तीनों युवक मुगलसराय के रहने वाले हैं.
एक हफ्ते के अन्दर यह तीसरी घटना है जिसमें नौ लोगों ने अपनी जान गवाई
घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते वाराणसी के भैंसासुर घाट पहुंचे जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु डेड बॉडी दीन दयाल उपाध्याय हास्पिटल शिवपुर ले गए। बताते चलें कि एक हफ्ते के अन्दर यह तिसरी घटना है जिसमें नौ लोगों ने अपनी जान गवाई है। इस घटना से आस-पास के लोग काफी सहम गए है। मृतक में साहिल 22 वर्ष पुत्र छोटे,सनी 17 वर्ष पुत्र राजू,लकी 16 वर्ष पुत्र राजू दो अन्य दोस्तों के साथ सोमवार की देर रात वाराणसी के गंगा नदी में नहाने के दौरान एक दूसरे को बचाने में साहिल,सनी,लकी कि नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई, बाकि दोनों दोस्तों ने लोगों को सूचना दिया काफी मशक्कत के बाद मंगलवार को सुबह तीनों के शव को बाहर निकाला गया था। फिलहाल मुगलसराय कोतवाली पुलिस भी इस मामले में तत्परता दिखाई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।