2020 में अब तक 64 पत्रकार लापता हुए हैं। भारत की बात करें तो 2014 से 2019 के बीच 11 पत्रकार गिरफ्तार किए गए हैं। आईपीआई के मुताबिक, 1997 से लेकर 2020 के बीच इन 23 साल में 1928 पत्रकारों की हत्या हुई है। इसमें भारत में 1997 से 2020 के बीच कुल 74 पत्रकारों की हत्या हुई है।जो लगातार जारी है।

[smartslider3 slider=”7″]

तरूण मित्र न्यूज

चकिया‚चंदौली। स्थानीय गाँधी पार्क में जौनपुर के पत्रकार आँशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद उनकी मृत आत्मा की शान्ति के लिए स्थानीय पत्रकारों द्वारा कैंडिल जलाकर व मौन रखकर उनकी मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि मृतक पत्रकार के परिवारीजनों को अहेतुक सहायता के साथ ही साथ सरकार पत्रकार को पूरे सम्मान के साथ उसके परिवार को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराये साथ ही सम्मानित जीवन ब्यतीत करने के लिए आर्थिक मदद दे।

हत्या के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी ‚साजिशकर्ता मुम्बई से गिरफ्तार

वही बता दे कि जौनपुर के तेज तर्रार पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की 13 मई को दिन दहाडे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दे कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद के रहने वाले आशुतोष सोमवार की सुबह घर से निकले। कुछ ही दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबडतोड फायरिंग कर दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त व साजिशकर्ता जमीरुद्दीन कुरैशी को मुंबई के भिवंडी में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जौनपुर ले आने की तैयारी कर रही है।

पुलिस सज्ञान लेती तो बच सकती थी पत्रकार की जान

पत्रकार को आनन फानन में हास्पीटल लेकर भागे लोग जहाँ पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही परिवार के लोगो का आरोप था कि उन्होने पहले ही सूचना दे रखी थी उन्हे जान माल का खतरा है। अगर पुलिस समय पर सज्ञान लेती तो आशुतोष की जान बच सकती थी। पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।

सरकार ने हिला हवाली की तो पत्रकार संगठन होंगे मुखर

वही इकट्ठे पत्रकारों ने कहा कि सरकार सबसे पहले उस अपराधी को ले आये और उसे कठोर दण्ड दिलवाए और उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करे यही नही अगर सरकार ने कार्यवाही करने में व आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी देने में हिलाहवाली की तो सभी पत्रकार संगठन सरकार के विरूध्द अपनी आवाज बुलन्द करेंगे।

शोक सभा में इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद राय‚ के सी श्रीवास्तव एड०‚दीप नारायण यादव‚प्रदीप उपाध्याय‚मोहन पांडेय‚रामयश चौबे‚तरूण कांत पांडेय‚त्रिनाथ पांडेय‚अवधेश द्विवेदी ‚ज्ञान प्रकाश सिंह‚धर्मेन्द्र जायसवाल‚धर्मवीर सिंह ‚सरदार गौतम सिंह‚किशन श्रीवास्तव सहित कई पत्रकार व आम जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार के सी श्रीवास्तव एड० ने किया। ‚

[smartslider3 slider=”4″]