सारथी पोर्टल में चल रहे मेंटेनेंस के चलते आ रही समस्या
प्रदेश भर में लर्निंग लाइसेंस से लेकर परमानेंट लाइसेंस सहित कई कार्य 18 मई तक नहीं हो सकेंगे। आवेदकों को ऑनलाइन अप्लाई करने पर स्लाट नहीं मिलेगा। परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल की मेंटेनेंस के चलते ये दिक्कतें आएंगी। दरअसल, लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हो गया फिर आरटीओ कार्यालय के लिए स्लाट बुक करना हो, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की फीस जमा करनी हो या लाइसेंस रिन्युअल, डुप्लीकेट डीएल, एड्रेस बदलना समेत डीएल से जुड़ा कोई काम इसके सिर्फ सारथी पोर्टल ही एक विकल्प है। पोर्टल बंद होने के ये कार्य नहीं हो सकेंगे। एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि मेंटेनेंस के चलते 18 मई तक सारथी पोर्टल प्रभावित रहेगा। लाइसेंस संबंधित सभी कार्य स्थगित रहेंगे। जिन आवेदकों ने स्लाट लिया होगा, उनका भी काम नहीं हो सकेगा।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल का कराया जा रहा मेंटेनेंस
अगर आप लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या फिर परमानेंट लाइसेंस के लिए फीस जमा कर स्लॉट बुक करना चाहते हैं तो यह 18 मई तक संभव नहीं हो पाएगा. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल का मेंटेनेंस कराया जा रहा है।
जिसके चलते ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कोई काम नहीं हो पाएंगे. इससे लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के हजारों आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 18 मई के बाद पहले की ही तरह सारथी पोर्टल पर सारे काम संपन्न होंगे।