- जीआरपी व आरपीएफ पता लगाने के प्रयास में जुटी है। पटना से मुंबई जा रही बाम्बे जनता एक्सप्रेस के पीछे जनरल कोच के शौचालय के समीप महिला के शव भरे सूटकेस मिलने के बाद रेल प्रशासन में मची खलबली।
- हर जगह खोजे जा रहे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज।
- चुनार स्टेशन पर महिला की सिरकटी लाश मिलने का मामला।
- पीडीडीयू से पटना तक स्टेशनों की होगी जांच।
- हाथ-पैर तोड़कर सूटकेश में किया था पैक।
सरदार महेन्द्र सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर‚चंदौली। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर पटना से मुंबई जा रही मुंबई जनता एक्सप्रेस ट्रेन में लाल रंग के सूटकेस में एक महिला की सर कटी लाश मिली। ट्रेन के यात्रियों ने लावारिश बैग होने की सूचना रेलवे पुलिस को दी थी। जब सूटकेश को खोला गया तो सभी लोग चौंक गए।भारतीय रेल के प्रयागराज मंडल के चुनार स्टेशन पर अप की ओर जा रही बाम्बे जनता एक्सप्रेस में महिला के सिर कटे शव भरे सूटकेस बरामद होने के बाद रेल प्रशासन उच्चस्तीय जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
वही बता दें कि पीडीडीयू से पटना तक स्टेशनों लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच पड़ताल किया गया। हालांकि कुछ खास सुराग नहीं मिला, लेकिन जीआरपी व आरपीएफ पता लगाने के प्रयास में जुटी है।
बाम्बे जनता एक्सप्रेस के शौचालय के समीप मिला था सूटकेश
पटना से मुंबई जा रही बाम्बे जनता एक्सप्रेस के पीछे जनरल कोच के शौचालय के समीप महिला के शव भरे सूटकेस मिलने के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मचा है।
इसकी जानकारी होते ही पीडीडीयू से लेकर पटना तक के स्टेशनों का सीसीटीवी कैमरा की जांच शुरू कर दी गई। हालांकि सीसीटीवी कैमरा की जांच के अलावा अन्य स्रोतों से भी पता कराया जा रहा है।
14 स्टेशन बीत जाने के बाद भी नही लगा था सुराग
सबसे चौकाने वाली बात यह है कि पटना से चुनार तक 14 स्टेशन है, लेकिन किसी भी स्टेशन से सुराग नहीं मिला। जबकि सभी बड़े स्टेशनों पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान सभी कोच जांच करते हैं, लेकिन सूटकेस की भनक तक नहीं लगी।कैमरे के रेंज से बाहर थी बोगी
बाम्बे जनता एक्सप्रेस में सबसे पीछे लगी जनरल कोच तक अधिकांश स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरा का रेंज नहीं मिला। कैमरा के रेंज से बाहर होने का सूटकेस चढ़ाने वाला बखूबी फायदा उठाया होगा। इसके अलावा देर रात ट्रेन गुजरने के कारण जनरल कोच सुरक्षाकर्मियों की पहुंच से बाहर रहा।
मृतक महिला के हाथों में गोल्डन कलर की चूड़ी और पैर में बिछिया
बताया जा रहा है कि मृतक महिला के हाथों में गोल्डन कलर की चूड़ी और पैर में बिछिया थी। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है।
12 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमराें की कराई जा रही जांच – सुरक्षा आयुक्त
इस संबंध में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त पीडीडीयू रेल मंडल जेथिन बी राज ने बताया कि पटना से लेकर पीडीडीयू जंक्शन तक ठहराव वाले 12 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा की जांच कराई जा रही है। इसके अलावा सभी बिंदुओं की जांच कराई जा रही है।