खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिले के परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया है। 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद का अवकाश रहेगा। ऐसे में स्कूल 18 जून को खुलेंगे। वहीं, माध्यमिक स्कूलों में सोमवार से छुट्टियां शुरू होंगी। भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 20 मई से 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मावकाश रहेगा। 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद के कारण अब 18 जून से विद्यालय खुलेंगे। वहीं, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार यादव ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों में 20 मई के बाद छुट्टियां शुरू होंगी और 30 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। एक जुलाई से विद्यालय खुलेंगे।
छुट्टियों का कैलेंडर (UP School Holidays 2024)
- 18 मई से 15 जून: गर्मी की छुट्टियां (सभी स्कूलों के लिए)
- 16 जून: रविवार
- 17 जून: ईद-उल-अज़हा
- 18 जून: स्कूल फिर से खुलेंगे
गृह कार्य (Home Work)
शिक्षा विभाग ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे गर्मी की छुट्टियां शुरू (UP School Holidays 2024) होने से पहले सभी छात्रों को गृह कार्य दें। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र छुट्टियों के दौरान भी अपनी पढ़ाई जारी रखें। स्कूल खुलने पर गृह कार्य की जांच की जाएगी।