हिमालय में मेडिटेशन,स्कूली दिनों में थिएटर क्या आप जानते हैं पीएम मोदी को

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

भोलानाथ मिश्र‚राजनीतिक समीक्षक एवं विश्लेषक

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

‘ किसी के गुण भी फिरें ठोकरे खाते गलियों में ,कहां ये दोष भी मेरे अब किताबों में लिखे जाते है ..’ नीरज की ये पंक्तियां राजनीति के अपराजेय योद्धा नरेंद्र मोदी पर सटीक बैठती हैं ।

26 मई , 2014 में पहली बार सांसद बनकर सीधे प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर , 2001 से 20 मई 2014 तक गुजरात राज्य के मुख्य मंत्री रहे । 26 मई , 2014 में पहली बार सांसद बनकर सीधे प्रधानमंत्री बने । ये पहले गैर कांग्रेसी नेता थे जिनके नेतृत्व में बीजेपी 2014 में अकेले 282 सीट लेकरबहुमत की सरकार बनाई । 17 वीं लोक सभा का चुनाव भी मोदी केनेतृत्व में लड़ा गया तो 2019 में 282 से बढ़कर 303 सीट हो गई18 वीं लोकसभा का चुनाव तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है ।

6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है‚7 वें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को

6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है । 7 वे और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होने जा रहा है । 4 जून को मतगणना होने वाली है ।यदि बीजेपी तीसरी बार पूर्ण बहुमत पाने में सफल रहती है तो मोदी पहले गैर कांग्रेसी नेता बन जाएंगे जिनके नेतृत्व में यह ऐतिहासिक सफलता राजनीति के इतिहास के पन्ने पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज की जाएगी ।

बड़े भाई के साथ बस स्टैड के पास एक चाय स्टॉल चलाने वाला एक दिन भारत का प्रधानमंत्री बन जाएगा कौन जानता था ?

राजनीति का सफर भाद्रपद , शुक्ल षष्ठी , 1872 तदनुसार 17 सितंबर , 1950 को गुजरात राज्य के वड नगर , मेहसाना के एक साधारण गुजराती परिवार में जन्मा बालक एक दिन असाधारण बन जाएगा यह भला कौन जानता था । पिता दामोदर मूलचंद दास और माता हीराबेन ने कभी सोचा भी नही होगा कि बडनगर के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में सहयोग करने वाला बालक एक दिन जन नायक बन जाएगा । बड़े भाई के साथ बस स्टैड के पास एक चाय स्टॉल चलाने वाला एक दिन भारत का प्रधानमंत्री बन जाएगा कौन जानता था ।

नमस्ते सदा वत्सले मातृ भूमे ऐसा समाया कि बन गये 20 वर्ष की उम्र में प्रचारक

नमस्ते सदा वत्सले मातृ भूमे ” धन्य हे युग पुरुष केशव ,धन्य तेरी साधना ,कोटि कंठो में समाई ,राष्ट्र की आराधना “8 वर्ष की आयु का बालक नरेंद्र पहली बार संघ की शाखा में गया । उस दिन शाखा पर संघ की प्रार्थना ‘ नमस्ते सदा वत्सले मातृ भूमे , का अर्थ प्रचारक समझा रहे थे ।बालक के मन में वत्सल मयी मातृभूमि की वन्दना का अर्थ मन के भीतर घर कर गया ।1970 में 20 वर्षीय युवा नरेंद्र तन मन से समर्पित होकर संघ के प्रचारक बन गए ।

सामाजिक कार्य के लिए1975 में गुजरात लोक संघ समिति का बनाया महासचिव

उन्हे सामाजिक कार्य के लिए1975 में गुजरात लोक संघ समिति का महासचिव बनाया गया । संघ ने1978 में विभाग प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी । संघ की शाखाओं का विस्तार हुआ । उनकी सक्रियता, लगन , निष्ठा , समर्पण को देख कर संभाग प्रचारक का दायित्व दिया गया ।

राजनीतिक में पदार्पण बीजेपी की मांग पर संघ ने 1985 में मोदी को राजनीतिक क्षेत्र में काम करने के लिए भेज दिया । 1990 में लालकृष्ण आडवाणी के राम रथ यात्रा शुरू हुई तो मोदी उनके सारथी बने । 1991 में डा .मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा निकाली तो मोदी को यात्रा प्रभारी बनाया गया ।जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया ।1995 में मोदीबीजेपी के राष्ट्रीय सचिव बने । इस दौरान वे भारत का भ्रमण किए ।

आपको पीएम मोदी के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट बताते हैं- 

पीएम मोदी का सार्वजनिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक के रूप में शुरू हुआ और धीरे-धीरे वह भारतीय जनता पार्टी के करिश्माई नेता के रूप में उभरे।

  • 1. पीएम मोदी की राजनीति में शुरुआत 8 साल की छोटी उम्र में हुई जब वह लक्ष्मणराव इनामदार के मार्गदर्शन में आरएसएस के जूनियर कैडेट बन गए, जो बाद में उनके गुरु बने।
  • 2. पीएम मोदी अपनी युवावस्था में साधु बनने की आकांक्षाएं रखते थे. उन्होंने लगभग दो साल हिमालय में एकांत में बिताए, जहां उन्होंने ध्यान किया और हिंदुत्व के दर्शन को अपनाया।
  • 3. जब 2001 में नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया, तब वे राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं थे. उन्होंने बाद में उपचुनाव में जीत दर्ज की थी।
  • 4. नरेंद्र मोदी को 1947 में देश की आजादी के बाद पैदा हुए पहले भारतीय प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त है।
  • 5. राजनीति से परे पीएम मोदी एक लेखक भी हैं. उन्होंने कई कविताएं लिखी हैं।
  • 6. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नरेंद्र मोदी ने कथित तौर पर एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली. साथ ही उन्होंने तीन से ज्यादा लोगों का निजी स्टाफ नहीं रखा।
  • 7. पीएम मोदी को वैश्विक फैशन आइकन भी माना जाता है. उनकी ‘मोदी जैकेट’ और ‘मोदी कुर्ता’ काफी फैमस हैं. उनका पसंदीदा कपड़ों का ब्रांड, जेड ब्लू, अहमदाबाद से है।
  • 8. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बाद पीएम मोदी लगातार दूसरी बार स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
  • 9. पीएम मोदी के एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लगभग 92 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय विश्व नेताओं में से एक बनाते हैं।
  • 10. अपने स्कूल के दिनों में पीएम मोदी थिएटर किया करते थे. वे नाटक तैयार करने और मंचन में भी माहिर रहे हैं।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow