WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली । सीआईएसएफ जवानों ने क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों व गांवों में एरिया डोमिनेशन पुलिस चौकी प्रभारी अमदहां अनंत भार्गव के साथ करके मतदाताओं को एक दम निडर व निर्भिक होकर मतदान करने को कहा।
बताया कि मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
पुलिस चौकी इंचार्ज अनंत भार्गव ने कहा कि फेसबुक ह्वाट्सएप ईत्यादि पर भ्रामक खबर प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं से शांति पूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता शांति पूर्ण ढंग से मतदान करें।
मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन या धमकी मिलने की सूचना पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बताया कि संविधान व समाज विरोधी क्रियाकलाप में संलिप्तता बरतने वालों को जेल भेजा जाएगा।‌‌सकुशल मतदान कराना प्राथमिकता में शुमार है।जिसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों की खैर नही होगी।
प्रत्येक मतदाताओं का नैतिक कर्तव्य व दायित्व है कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
सी आई यस यफ जवानों ने गोलाबाद अमदहां चरनपुर भगेलपुर बोदलपुर मरवटिया नौडिहवां गहिला नरकटी ईत्यादि गांवों मतदान केन्द्रों व जंगलों में एरिया डोमिनेशन करके गांव वासियों व राहगीरों से संवाद कर मतदान करने की अपील किया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow