रामयश चौबे
टेम्परेचर लगातार दूसरे दिन भी रहा 47 पार‚तीसरे दिन भी नही गुंजाइस की सम्भावना
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
शहाबगंज, चंदौली । जिले में गुरुवार को हिटवेव से 2 रेलकर्मियों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। रेलवे के ट्रेन मैनेजर, टेक्नीशियन, होमगार्ड और स्कूली वाहन चालक ने दम तोड़ दिया। दावा है कि इनकी मौत हीट वेव के कारण हुई। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।वहीं चालक की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुख्यालय स्थित नवीन मंडी के पास हंगामा करते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आलाधिकारियों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. वहीं, ट्रेन मैनेजर के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रेलकर्मियों ने भी हंगामा किया।
हीटवेव के शिकार हो रहे लोग‚ऐसे में लोकसभा चुनाव भी कर रहा भारी नुकसान
पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के यार्ड में गुरुवार की शाम चार बजे अंकोढ़ा-गया रूट से आ रही मालगाड़ी के ब्रेक गार्ड में ड्यूटी पर तैनात सासाराम पीरो निवासी ट्रेन मैनेजर सतीश रंजन की तबीयत अचानक बिगड़ गई‚ मालगाड़ी के रुकने के बाद नीचे उतरते समय सतीश गश खाकर जमीन पर गिर पड़े‚ रेलकर्मियों ने उन्हें लोको मंडलीय अस्पताल पहुंचाया‚ लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उच्च तापमान और गर्म हवाओं के कारण चंदौली में एक होमगार्ड की जान चली गई है। 58 वर्षीय बलवंत शर्मा, पुत्र लालता शर्मा, जो सेमरा, शहाबगंज के निवासी थे, चंदौली कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें लू लग गई।
बलवंत शर्मा को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है, जहां उनकी मृत्यु के कारणों की पुष्टि की जा रही है। इस दुःखद घटना से उनके परिवार और सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
हीटवेव के कारण पहले गिरने लगा नाक से खून फिर डाक्टरों ने कर दिया मृतक घोषित
इसके अलावा प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना में कार्य करते समय गुरुवार की दोपहर टेक्नीशियन राकेश कुमार के नाक से खून निकलने लगा और वह अचेत हो गए. सहकर्मियों ने उन्हें उठाकर लोको मंडलीय अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्कूली वाहन लेकर नवीन मंडी पहुंचे चालक की अचानक तबीयत बिगड़ी. उसे आननफानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मंडी पहुंचे अन्य वाहन चालक आक्रोशित हो गए. इस दौरान चालकों ने जमकर हंगामा किया और चक्काजाम कर दिया. आरोप लगाया कि भीषण गर्मी में पानी न मिलने की वजह से चालक की जान चली गई।
मौत की सूचना पर पहुॅचे जिलाधिकारी ने दिया मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन
सूचना के बाद जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, एडीएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी ने समझाकर मामला शांत कराया और भरोसा दिलाया कि मृत चालक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा. इसके अलावा सदर कोतवाली से ड्यूटी कर लौट रहे होमगार्ड की भी मौत हो गई. शहाबगंज के सेमरा निवासी बलवंत शर्मा (58 वर्ष) सदर कोतवाली में होमगार्ड थे. गुरुवार की दोपहर ड्यूटी करने के बाद घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. घटना से महकमे में शोक व्याप्त हो गया. सभी मौतें लू की वजह से बताई जा रही हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक हीट वेव से एक भी मौत की पुष्टि नहीं की है।
बलवंत शर्मा के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनके सहकर्मी इस कठिन समय में परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए नागरिकों को गर्मियों में विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है।