- नवनिर्वाचित सांसद बीरेन्द्र सिंह ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम कर सभी का व्यक्त किया आभार।
- 15 को सैयदराजा तो 16 को सकलडीहा में होगा आयोजित ।
डीडीयू नगर से आफताब आलम
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर‚चन्दौली। प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के अंतर्गत समाजवादी पार्टी (इंडिया गठबंधन) के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व जनता का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। इसी क्रम में शनिवार 15 को सैयदराजा व रविवार 16 को सकलडीहा विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात व धन्यवाद देने का कार्यक्रम आयोजित है।
प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के तहत नवनिर्वाचित सांसद वीरेंद्र सिंह जी ने चंदौली जनपद के पिछड़ेपन को विकास की मुख्य धारा में लाने व नौजवानों,किसानों एवं क्षेत्र के समस्त नागरिकों को स्वास्थ्य,शिक्षा, सुरक्षा रोजगार,बिजली,सड़क एवं सिंचाई की सुविधा को बेहतर ढंग से बहाल करने की प्राथमिकता दी जाएगी।
समाजवादी गांव गरीब किसान खेत खलिहान की बात करते हैं- बीरेन्द्र सिंह
नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि हम समाजवादी लोग लोहियाजी व स्वर्गीय मुलायम सिंह जी की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं हमारी प्राथमिकता गांव को जोड़ने वाली सड़के गरीब बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा को दुरुस्त करना होगा। आज जहां भारतीय जनता पार्टी भारतीय एवं शहरी विकास की बात करती है हम गांव गरीब किसान खेत खलिहान की बात करते हैं क्योंकि हमारी पहचान कृषि प्रधान देश की है।
चंदौली में नौजवानों को कलम की संस्कृति एवं रोजगार से जोड़ना हमारा उद्देश्य– सांसद
चंदौली में नौजवानों को कलम की संस्कृति एवं रोजगार से जोड़ना हमारा उद्देश्य होगा विगत 10 वर्ष में 50 करोड़ सांसद निधि किन संस्थानों या एनजीओ के माध्यम से खर्च हुए यह जानने का अधिकार चंदौली की जनता को है। क्योंकि यह जनता का ही पैसा है जिला पंचायत सहित सभी कार्यदाई संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच जरूरत पड़ने पर टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के माध्यम से कराई जाएगी सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत भी सांसद निधि का पैसा जारी किया गया जो गलत एवं आचार संहिता का घोर उल्लंघन है इसकी पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी चंदौली एवं वाराणसी से मांगी गई है।