[smartslider3 slider=”7″]

पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। RBI की जांच में अधिकारियों को गंभीर वित्तीय अनियमितता मिली थी। जबकि उसके पहले आरबीआई पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक की सभी शाखाओं पर जमा एवं निकासी पर रोक लगी थी।

 खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

RBI की जांच टीम ने दर्ज कराया था मुकदमा

RBI ने पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। इसके पहले पिछले वर्ष RBI की जांच रिपोर्ट पर पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व प्रवर्तक राम बाबू शाण्डिल्य, पूर्व सीईओ विवेक पांडेय, प्रबंध कमेटी, लेखा परीक्षक मेसर्स विजय के. शर्मा एंड कंपनी, बैंक प्रोप्राइटर और संबंधित पार्टी व फर्म के खिलाफ शहर कोतवाली में 30 अगस्त 2023 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस पूरे प्रकरण की जांच को-ऑपरेटिव सेल वाराणसी कर रही हैं।

आरबीआई की जांच में अधिकारियों को मिली थी गम्भीर वित्तीय अनियमितता

पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की स्थापना 1989 में हुई थी। इस बैंक की जिला मुख्यालय पर मुख्य शाखा, शास्त्री नगर, कचहरी, महराजगंज, जंगीपुर, सैदपुर, शहीद नगर में शाखा बताई जाती हैं। आरबीआई की जांच में अधिकारियों को गंभीर वित्तीय अनियमितता मिली थी। जबकि उसके पहले RBI पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक की सभी शाखाओं पर जमा एवं निकासी पर रोक लगी थी। 

RBI ने इस बैंक में पांच लाख से कम जमा करने वाले 912 खाताधारकों का 12 करोड़ 63 लाख रुपये वापस कर चुकी है, वहीं 1691 खाताधारकों का 22 करोड़ 92 लाख रुपये वापस करने की प्रक्रिया चल रही है। जबकि बैंक से 40 करोड़ रुपये ऋण बांटे गए हैं, जिसकी विभागीय उच्चाधिकारियों के पत्र आने पर वसूली की कार्रवाई शुरू की जाएगी। 

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अंशल कुमार ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पूर्वांचल को- आपरेटिव बैंक का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। कोतवाली में दर्ज धोखाधड़ी का मामला भी विवेचना के को-ऑपरेटिव सेलि वाराणसी को स्थानांतरित हो चुका है। 

[smartslider3 slider=”4″]