चकिया माँ काली के पुजारी बीरेन्द्र झा का पहला बेटा सुधीर कुमार झा नक्सली हमले में 2004 में हुआ था शहीद‚दूसरे सुजीत की भी हुई मौत

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

त्रिनाथ पांडेय की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया ‚चंदौली । ईश्वर भी कितनी परीक्षा लेता है कहा नही जा सकता। चकिया में माँ काली के पुजारी बीरेन्द्र झा का पहला बेटा सुधीर कुमार झा 20 नवम्बर सन् 2004 को चंदौली जनपद के चकिया तहसील के नौगढ क्षेत्र के हिनउत घाट में नक्सली हमले में जिसमें पुलिस व पीएसी के एक दर्जन से अधिक जवान शहीद हो गये थे जिसमें से एक सुधीर कुमार झा भी रहा। उसी की जगह पर सरकार ने पुजारी जी के दूसरे बेटे सुजीत कुमार झा को PAC में नौकरी दी थी जिसके बाद उनका कर्न्वजन पुलिस विभाग में गया था।

क्या पता था कि आज का सामान लाना उनके जीवन की इहलीला ही समाप्त कर देगा

सुधीर पुलिस विभाग के ट्रेनिंग सेन्टर में वर्तमान समय में PTI के पद पर कार्यरत रहे। हेड कॉन्स्टेबल सुजीत कुमार झा बुधवार सुबह कुछ घरेलू सामान लेने के लिए निकले थे तभी हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर ट्रक ने रौंदा

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के हेड कांस्टेबल को लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर ट्रक ने रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में उन्हे साथी पुलिसकर्मी राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। शव को सुरक्षित रखवाया है। वहीं, पीटीएस अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दे दी है।

16 नवंबर 2023 को हुए थे पीटीएस में तैनात

वही बता दे कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अमहट में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुजीत कुमार झा लगभग (50) चंदौली जिले के बबुरी थाना अंतर्गत भटवली गांव के मूल निवासी थे। वे 16 नवंबर 2023 को पीटीएस में तैनात हुए थे। बुधवार सुबह वे कुछ घरेलू सामान लेने के लिए जैसे ही सेंटर से निकले हाईवे पर पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। बड़ी संख्या में पीटीएस स्टाफ ने वहां पहुंचकर उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।ट्रक व चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow