- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बैठक संपन्न
- कन्या सुमंगला योजना के आवेदनों पर जोर
- बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से सिर्फ 20 आवेदन कराये जाने पर जिलाधिकारी नाराज
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बैठक जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।बैठक में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य विभाग से लगभग 1500 आवेदन एवं शिक्षा विभाग से लगभग 250 आवेदन कराये गये है, परन्तु बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से सिर्फ 20 आवेदन कराये गये है।
सभी पात्र बालिकाओं का आवेदन आनलाइन कराया जाना करें सुनिश्चित
जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन आनलाइन कराने में वित्तीय वर्ष की समाप्ति का इंतजार न किया जाए बल्कि तीन महिने के अन्दर सभी पात्र बालिकाओं का आवेदन आनलाइन कराया जाना सुनिश्चित करें।
जन्म प्रमाण पत्र बनाते समय ही कन्या सुमंगला योजना का भी आवेदन आनलाइन भरवाना करें सुनिश्चित
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जन्म ले रही सभी पात्र बालिकाओं का आशा एवं ए0एन0एम0 एवं प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सभी पात्र बालिकाओं का आनलाइन आवेदन कराये तथा प्रगति से हर 15 दिन पर अवगत कराते रहें तथा जन्म प्रमाण पत्र बनाते समय ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का भी आवेदन आनलाइन भरवाना सुनिश्चित करें।
सभी विद्यालय 31 अगस्त तक आवेदन करा कर जिला प्रोवेशन को करे रिर्पोट
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करेगें कि जनपद के प्रत्येक विद्यालय में पढ़ रही पात्र बालिकाओं का शत प्रतिशत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला का आवेदन आनलाइन कराया जाए तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करेगें कि कोई भी पात्र बालिका इस विद्यालय में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभ प्राप्त करने से वंचित नहीं है और उक्त प्रमाण पत्र को दिनांक 31 अगस्त 2024 तक समस्त विद्यालयों से प्राप्त कर जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय चन्दौली को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेगें।जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करेगें कि ऑगनबाड़ी कार्यकत्री अपने गॉव/केन्द्र के पात्र बालिकाओं का मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शत प्रतिशत आवेदन आनलाइन कराना सुनिश्चित करेंगें।
प्रसार –प्रचार में लाएं तेजी‚हर सप्ताह करें रिर्पोट
जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर/होर्डिंग एवं वॉल पेन्टिंग सभी सार्वजनिक स्थानों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत लगाया जाना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आनलाइन आवेदन के सत्यापन/जॉच में किसी भी प्रकार का विलम्ब न किया जाए तथा हर सप्ताह लम्बित सत्यापन रिपोर्ट से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।