WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

सरदार महेंद्र सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल नेटवर्क

डीडीयू नगर‚ चन्दौली।मुगलसराय में हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला महामंत्री तेजप्रताप सिंह उर्फ लकरु सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रोडवेज बस स्टैंड से असदुद्दीन ओवैसी का मुर्दाबाद देशद्रोह के नारा लगाते हुए वीआईपी गेट पर पुतला फूंका गया। आक्रोशित हिन्दू युवा कार्यकर्ताओ ने असदुद्धीन ओवैसी मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं के हाथ में तख्ती थी जिस पर लिखा था, फिलिस्तीन की जय बोलने वाले की जगह जेल है।

शपथ के दौरान ओवैसी ने जय फिलिस्तीन बोला है जो देश विरोधी

ओवैसी का एक ही काम देश विरोधी सारे काम, यदि भारत में रहना है तो भारत मां की जय कहना है। इस दौरान ओवैसी द्वारा संसद में जय फिलस्तीन बोले जाने की कड़ी निंदा की गई।
हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान महामंत्री तेजप्रताप सिंह उर्फ लकरु ने कहा कि संसद में शपथ के दौरान ओवैसी ने जय फिलिस्तीन बोला है जो देश विरोधी है, जिससे पूरे भारतवासियों के दिलों पर गहरी ठेस पहुंची है।

कोई मां भारत की अस्मिता से खिलवाड़ करने की हिमाकत न करें

संवैधानिक मूल्यों के आधार पर ओवैसी की सदस्यता तुरंत समाप्त करके उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस कृत्य के लिए उन्हें जेल में डाल देना चाहिए, ताकि फिर कोई मां भारत की अस्मिता से खिलवाड़ करने की हिमाकत न करे।
इस अवसर पर तेज प्रताप सिंह अंकित गुप्ता गुड्डू सिंह आशीष जायसवाल,गोल्डी जायसवाल ,उमेश जायसवाल, प्रिंस जायसवाल राकेश तिवारी,राजू पांडेय राजेन्द्रे चौहान,मंटू गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow