[smartslider3 slider=”7″]

अवधेश द्विवेदी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। लगातार लतीफशाह में हो रही मौतो से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। वही बता दे कि दो दिनों में तीसरी मौत हो चुकी है। जहाँ पर सुबह एक बृध्द का शव बरामद किया गया वही शुक्रवार की शाम लतीफशाह के समीप राइट कर्मनाशा नहर में नहाते वक्त डूबकर युवक की मौत हो गई। दुलहीपुर सतपोखरी से आधा दर्जन लोग पिकनिक मनाने के लिए आए थे। घटना के बाद युवक के साथ आए उसके साथी फरार हो गए।

आधा दर्जन दोस्त आये थे लतीफशाह पिकनिक मनानें‚गहरे पानी में डूबने से मौत

दुलहीपुर सतपोखरी निवासी शाहीद जमाल उर्फ बबलू (25 वर्ष) अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पिकनिक मनाने लतीफशाह आया था। वह साथियों के साथ लतीफशाह से निकली राइट कर्मनाशा नहर में नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। यह देख उसके साथ आए युवक फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाकर कब्जे में ले लिया।

मृतक की शिनाख्त सतपोखरी निवासी शाहीद जमाल के रूप में

मृतक की शिनाख्त सतपोखरी निवासी शाहीद जमाल के रूप में की गई। इसके साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। लतीफशाह में दो दिनों के अंदर यह तीसरी घटना है। गुरुवार को लतीफशाह में डूबे चकिया निवासी युवक की कर्मनाशा नहर में लाश मिली थी। वहीं शुक्रवार की सुबह राइट कर्मनाशा नहर में शव बरामद किया गया।जिसके विषय में बताया जाता है कि वह तीन दिनों से घूम रहा था फिर उसकी रोकथाम क्यों नही की गई। शाम को लतीफशाह के पास राइट कर्मनाशा नहर से शव बरामद किया गया। इसके बावजूद प्रशासन मौन साधे हुए है। आखिर इतनी मौतों के बाद भी डेंजरस जोन के रूप में क्यों नही चिंहित किया जाता ।

[smartslider3 slider=”4″]