[smartslider3 slider=”7″]

त्रिनाथ पांडेय की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया ‚चंदौली।गुरूवार को हृदय विदारक घटना से सबके रोगटे खडे हो गयें । बता दे कि मुकारबपुर क सरफराज अली पुत्र मुमताज अली जो अपनी ससुराल गया था कि वापस आते समय पीतपुर के पास भयानक हादसे का शिकार को गया जिसमें उसकी मौत हो गई और उसके वाइक पर बैठी उसकी पत्नी को काफी चोटे आई है।

[smartslider3 slider=”4″]

जिसको आनन फानन मेंं स्थानीय लोगो के सहयोग से पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय लाकर एडमिट कराया जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है वही बता दे कि पाेल्ट्री फार्म के पिकअप जो तेजी से जा रहा था और सामने से आ रहे सरफराज को तेज टक्कर मार दी जिससेे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। और पिकअप वही पर पलट गई जिसे पुलिस थाने ले गई हैं लोगो ने बताया कि पिकअप मजहर पोल्ट्री फार्म का मुर्गा सप्लाई का काम करती है।