WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
  • 👉जनपद में लगेंगे 62 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य का प्रभारी मंत्री संजीव सिंह गोंड ने किया शुभारंभ
    👉राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने एक पेड़ मां के नाम से सभी से पेड़ लगाने की अपील।
    👉राजदरी गेट से पहले ढाला रोपिणीं के उद्यान में लगभग दस एकड़ मे पौधे रोपित।
    👉सावित्रीबाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेवायोजन के बच्चों के अलावा प्राथमिक विद्यालय चकिया और इक्रामाडल स्कूल के बच्चों के मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति ने किया सबको आकर्षित ।
  • वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति पौधा लगाए, वह उसका संरक्षण भी अवश्य करें।
    👉 कार्यक्रम के सफलता की DFO को दी बधाई।

रामयश चौबे

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ, चंदौली। क्षेत्र से सटे तहसील नौगढ़ में पौधरोपण महाअभियान 2024 का शुभारंभ शनिवार को प्रभारी मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने हरिशंकरी प्रजाति का पौधा लगाकर किया। उन्होंने पौधरोपण से पूर्व पूजा-अर्चना की। इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक कैलाश आचार्य, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने पंचवटी, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, वृक्ष बंधु परशुराम सिंह ने अशोक का पौधा लगाया।

चकिया रेंज के ढाला रोपावनी के दस हेक्टेयर जमीन पर पौधों का हुआ रोपण

राजदरी जलप्रपात के पास चकिया रेंज के ढाला रोपावनी के दस हेक्टेयर जमीन पर पौधों का रोपण किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 64 करोड़ 46 लाख पौधे लगाकर किया जा रहा धरती का श्रृंगार– प्रभारी मंत्री

वहीं, इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री संजीव सिंह गोंड ने कहा कि पौधों में देवताओं का वास होता है, हमें इनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी उठानी चाहिए। पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं और इस पर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 64 करोड़ 46 लाख पौधे लगाकर धरती का श्रृंगार किया जा रहा है।

अभियान को पूर्णता तभी जब लगाए जाने वाले पौधे पूरी तरह हो सुरक्षित


राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने एक पेड़ मां के नाम से सभी से पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि अभियान को पूर्णता तभी मिलेगी जब लगाए जाने वाले पौधे पूरी तरह से सुरक्षित भी रहे।

पौधे लगाने से जरूरी है उनका संरक्षण – बृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह


वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति पौधा लगाए, वह उसका संरक्षण भी अवश्य करें। उन्होंने डीएफओ को बधाई देते हुए कहा कि पीपल, बरगद, पाकड़, जामुन, गूलर के पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाऐ।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पौधरोपण महाअभियान 2024 का शुभारंभ शनिवार को प्रभारी मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने हरिशंकरी प्रजाति का पौधा लगाकर किया। उन्होंने पौधरोपण से पूर्व पूजा-अर्चना की। इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक कैलाश आचार्य, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने पंचवटी, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, वृक्ष बंधु परशुराम सिंह ने अशोक का पौधा लगाया।
इस अवसर पर इक्रा माडल स्कूल के साथ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिले के सारे के सारे आला अधिकारी मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow